महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई शुभकामनाओं पर रविवार को शुक्रिया अदा किया। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को आश्वस्त किया कि वह राज्य के लोगों के लिए कठिन परिश्रम करेंगे। प्रधानमंत्री ने शनिवार को अजित पवार के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उन्हें बधाई दी थी। इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए पवार ने टवीट किया, ‘‘धन्यवाद माननीय प्रधानमंत्री, हम एक स्थायी सरकार सुनिश्चित करेंगे जो महाराष्ट्र के लोगों के कल्याण के लिए कठिन मेहनत करेंगे।’’
देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने की महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की ‘‘मनमानी और दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई/फैसले’’ के खिलाफ शिवसेना ने शनिवार को हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
महाराष्ट्र में केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नितिन गडकरी ने कहा कि मैंने पहले कहा था कि क्रिकेट और राजनीति में कुछ भी हो सकता है, अब आप समझ सकते हैं कि मेरा क्या मतलब था। बता दें कि इससे पहले देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने के बाद शनिवार दोपहर एनसीपी चीफ शरद पवार और शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने प्रेस कांफ्रेंस की। शरद पवार ने कहा कि हमारा कोई भी कार्यकर्ता NCP-BJP सरकार के पक्ष में नहीं, अजीत पवार का फैसला अनुशासनहीनता है।
शिवसेना नेता संजय राउत ने बीजेपी पर हमला बोला और कहा, “बीजेपी को डकैतों जैसा व्यवहार बहुत महंगा पड़ेगा।” महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापटक के बीच आरपीआई नेता रामदास अठावले ने संकेत दिया है कि एनसीपी के नेता केंद्र में मंत्री बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूरी एनसीपी एनडीए में शामिल होने जा रही है। संभावना तो यह भी जताई जा रही है कि एनसीपी चीफ शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले भी मंत्री बन सकती हैं।
Highlights
राकांपा प्रमुख शरद पवार और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने रविवार को उपनगर के उस रिजॉर्ट में मुलाकात की जहां राकांपा विधायक ठहरे हुए हैं। सूत्रों ने बताया कि पवार से मुलाकात के दौरान शिवसेना अध्यक्ष के साथ वरिष्ठ पार्टी नेता और पुत्र आदित्य ठाकरे भी थे। आदित्य ठाकरे ने पिछले महीने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुंबई की वरली सीट से जीत हासिल की। उन्होंने बताया कि शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की उनके विधायकों को एकजुट रखने में मदद कर रही है।
शिवसेना के मजदूर संघों की शहर के कई शीर्ष होटलों में मजबूत मौजूदगी है।
राकांपा प्रमुख शरद पवार और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने रविवार को उपनगर के उस रिजॉर्ट में मुलाकात की जहां राकांपा विधायक ठहरे हुए हैं। सूत्रों ने बताया कि पवार से मुलाकात के दौरान शिवसेना अध्यक्ष के साथ वरिष्ठ पार्टी नेता और पुत्र आदित्य ठाकरे भी थे। आदित्य ठाकरे ने पिछले महीने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुंबई की वरली सीट से जीत हासिल की।
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई शुभकामनाओं पर रविवार को शुक्रिया अदा किया। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को आश्वस्त किया कि वह राज्य के लोगों के लिए कठिन परिश्रम करेंगे।
भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण के एक दिन बाद रविवार को यहां भाजपा विधायकों की बैठक शुरू हुई।
पार्टी के सूत्रों ने बताया कि दादर में मुंबई भाजपा कार्यालय वसंत स्मृति में चल रही बैठक में फडणवीस, राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रकांत पाटिल और केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे समेत पार्टी के कई नेता मौजूद हैं।
अजित पवार ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद व्यक्त किया है। उन्होंने यह भी कहा है कि हम एक स्थिर सरकार सुनिश्चित करेंगे जो महाराष्ट्र के लोगों के कल्याण के लिए कड़ी मेहनत करेगी।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता आशीष शेल्लार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बीजेपी की जीत बताते हुए कहा कि जब भी फ्लोर टेस्ट होगा हम बहुमत साबित करेंगे।
कुछ ही देर में एनसीपी के विधायकों के साथ बैठक करेंगे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे
कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना के सभी वकील सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगा रहे थे कि आज फ्लोर टेस्ट की जरूरत है। कार्यवाही और आदेश देखने के बाद यह स्थापित किया गया है कि सर्वोच्च न्यायालय उस निष्कर्ष पर नहीं आया है, उनके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया है।
विधायको से मिलने होटल पहुंचे शरद पवार।
महाराष्ट्र: पवार परिवार अजित पवार को मनाने की कोशिश जारी है। शरद पवार ने अजित पवार के भाई से बात की।
शिवसेना, NCP और कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में कल तक के लिए टली।
-राज्य सरकार, केंद्र सरकार, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को सुप्रीम कोर्ट से नोटिस
- तुषार मेहता कल 10.30 तक कागज़ात पेश करेंगे
कल इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट का आदेश- सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता कल 10.30 तक कागज़ात पेश करें।
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान जस्टिस रमन्ना- लेकिन ऐसा नहीं हो सकता कि राज्यपाल किसी को भी बुलाकर शपथ दिलवा दें। जवाब में मुकुल रोहतगी ने कहा- किसी को सड़क से उठा कर शपथ नहीं दिलवाई गई।
मुकुल रोहतगी SC से कहा- राज्यपाल के आदेश की न्यायिक समीक्षा नहीं हो सकती। सिर्फ फ्लोर टेस्ट हो सकता है. अनुच्छेद 361 को देखिए। राज्यपाल किसी कोर्ट के प्रति जवाबदेह नहीं हैं।उनके विवेक से लिए फैसले को नहीं बदला जा सकता।
अभिषेक मनु सिंघवी की दलील- गवर्नर को कौन सी चिट्ठी मिली? क्या वह विधायकों से मिले? जब एक गठबंधन एक शाम पहले बहुमत का सार्वजनिक दावा कर चुका था, तब क्या उन्हें विधायकों से नहीं मिलना चाहिए था।
कपिल सिब्बल ने कहा- 22 नवंबर को 7 बजे तीन पार्टियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके गठबंधन का एलान किया। उन्होंने कहा, राष्ट्रपति शासन हटाने का फैसला दुर्भावना भरा और मनमाना मालूम पड़ता है।
भाजपा नेता आशीष शेलार ने कहा कि वे (एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना) कहते हैं कि शपथ ग्रहण रात के अंधेरे में किया गया। लेकिन उनको बता दें कि हम ऐसे लोग हैं जो सुबह-सुबह 'शाखा' में जाते हैं और जो हमारे विश्वास के मुताबिक 'राम प्रहर' (सुबह का समय) है।
हम 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाते हैं। मैं सभी से दिन मनाने के लिए आगे आने की अपील करता हूं, और उनके और उनके बलिदान के लिए आभार व्यक्त करता हूं। हम में से हर एक के पास सशस्त्र सेना झंडा होना चाहिए।
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा- सीबीआई, ईडी, आयकर विभाग और पुलिस भाजपा के चार मुख्य पार्टी कार्यकर्ता हैं। वर्तमान गवर्नर भी उनके कार्यकर्ता हैं। लेकिन बीजेपी अब अपने ही खेल में फंस गई है। यह उनके अंत की शुरुआत है।
महाराष्ट्र: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधायक दल के नेता जयंत पाटिल मुंबई में राकांपा प्रमुख शरद पवार के आवास पर पहुंचे।
दिल्ली: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी राज्यपालों के वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे।
बीजेपी सांसद संजय कांकड़े शरद पवार के घर पहुंचे, महाराष्ट्र की राजनीति के सरगर्मी तेज हो गई है।
महाराष्ट्र में रातोंरात शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस (Shiv Sena, NCP, Congress) की तिकड़ी को चुनौती देकर बीजेपी ने सरकार तो बना ली है, लेकिन अग्निपरीक्षा अभी बाकी है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadanvis) को गवर्नर ने फ्लोर टेस्ट (Floor Test) के लिए 30 नवंबर तक का समय दिया है, लेकिन तीनों दलों ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में चुनौती देते हुए 24 घंटों के अंदर बहुमत साबित करने की चुनौती दी है। राज्य की सियासत दिलचस्प मोड़ पर है, ऐसे में बहुमत के लिए निर्दलीय विधायकों और छोटे दलों की भूमिका भी महत्वपूर्ण हो गई है। यह है बचे हुए 29 विधायकों की स्थितिः बचे हुए 29 विधायकों में से 13 निर्दलीय हैं। बचे 16 में से दो विधायक असदुद्दीन ओवैसी (Owaisi) की AIMIM और समाजवादी पार्टी के पास 2-2 विधायक हैं, जबकि सीपीएम और राज ठाकरे (Raj Thackeray) की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के पास एक-एक विधायक हैं।
कल सुबह से महाराष्ट्र की राजनीति में जो भूचाल आया वो अब तक शांत नहीं हुआ है। देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की शपथ से शुरू राजनीतिक तूफान अब तक शांत नहीं हो पाया है। भतीजे अजित पवार की दगाबाजी से शुरू हुई सुबह शाम तक चाचा शरद पवार के सुपर पावर तक पहुंच गई। कहां तो कल सुबह 'एनसीपी की टूट' दिख रही थी जो शाम होते होते 'एनसीपी एकजुट' में बदल गई। अब ये लड़ाई सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई है। आज सुबह साढ़े ग्यारह बजे सुप्रीम कोर्ट में विपक्ष की याचिका पर सुनवाई होनी है।
श्रद्धालुओं की परेशानी को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से करतारपुर गलियारे तक बस सेवा की शुरुआत की है।
परिवहन मंत्री रजिया सुल्ताना ने कहा कि बसों का परिचालन शनिवार से शुरू हो गया है।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने शनिवार को तीन नक्सलियों को मार गिराया। बस्तर क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुकमा जिले में पुलिस दल ने अलग-अलग मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया। दल ने सुबह जिले के फुलबगड़ी थाना क्षेत्र में एक नक्सली को तथा शाम को बुरकापाल थाना क्षेत्र में दो नक्सलियों को मार गिराया।
(उप्र): बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को ट्रैक्टर ट्राली और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए ।
महाराष्ट्र: मुंबई में वाईबी चव्हाण केंद्र में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ एनसीपी के 42 विधायक मौजूद हैं; वाईबी चव्हाण केंद्र के बाहर से का नजारा।
नाटकीय घटनाक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरी बार शपथ लेने के बाद देवेन्द्र फड़णवीस ने शनिवार को कहा कि भाजपा मजबूत सरकार देगी जो किसानों के लिए काम करेगी।
फड़णवीस ने सुबह में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘‘मोदी है तो मुमकिन है।’’
शिवसेना ने महाराष्ट्र के राज्यपाल के ‘‘मनमाने, दुर्भावनापूर्ण कार्य / निर्णय’’ के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अपील की।
महाराष्ट्र में शिवसेना—राकांपा और कांग्रेस के बीच उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर सहमति बनने के बाद नाटकीय ढंग से देवेन्द्र फड़णवीस के मुख्यमंत्री और अजित पवार के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि यह राज्यपाल का विशेषाधिकार है कि वह किसे आमंत्रित करते हैं।
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) ने बीती रात जिला अदालत स्थित अधिवक्ताओं के चैंबरों में बिजली कनेक्शनों की जांच की और दावा किया कि इनमें कथित तौर पर कई अवैध कनेक्शन पाए गए हैं। यूएचबीवीएन के अधिषासी अभियंता जेसी शर्मा ने जानकारी दी कि सूचना व शिकायत के आधार पर शुक्रवार शाम बिजली निगम के अधिकारियों की एक टीम ने वकीलों के चैंबरों की जांच की। कार्रवाई रात्रि सवा बारह बजे तक चली।
मोहाली: गैंगस्टर सुखप्रीत सिंह धालीवाल (सफेद शर्ट में) जिसे आर्मेनिया से दिल्ली हवाई अड्डे पर पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वह 15 आपराधिक मामलों में आरोपी है और प्रो खालिस्तानी तत्वों के संपर्क में होने का संदेह है।
महाराष्ट्र में नाटकीय घटनाक्रम के बीच भाजपा के देवेंद्र फड़णवीस के मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय ने इस गठबंधन को असंवैधानिक बताते हुए शनिवार को कहा कि शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा को अपनी ताकत जमीन पर दिखाकर मुंबई की सड़कों पर उतरना चाहिए।
महाराष्ट्र में कई दिनों से सरकार बनाने के लिए शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच चल रही कवायद के बीच शनिवार सुबह राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस को शपथ दिला दी। शपथ के दौरान ही एनसीपी नेता अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई।
एनसीपी चीफ शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा है कि परिवार और पार्टी में विभाजन हो गया है।
महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि संजय राउत को अब चुप्पी साध लेनी चाहिए। उन्होंने शिवसेना को बर्बाद कर दिया।
महाराष्ट्र में देवेंद्र सरकार बनने पर बीजेपी में जश्न का माहौल है। कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह जुलूस निकालकर मिठाइयां बांटी और पटाखें फोड़े।
झारखंड में राज्य पुलिस ने अपने चार कर्मियों को श्रद्धांजलि दी। उनकी कल लातेहार जिले में एक नक्सली हमले में मौत हो गई थी।