Maharashtra Government Formation: सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस शरद अरविंद बोबड़े (CJI Justice SA Bobde) सोमवार (18 नवंबर) को पद की शपथ लेंगे। वे हाल ही में रिटायर्ड हुए जस्टिस रंजन गोगोई का स्थान लेंगे। जस्टिस बोबड़े हाल में सुप्रीम कोर्ट की अयोध्या पर फैसला (Ayodhya Verdict) सुनाने वाली पांच जजों की बेंच में भी शामिल थे।
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के सैयद कासिम रसूल इलियास ने कहा कि बोर्ड ने अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बारे में एक समीक्षा याचिका दायर करने का फैसला किया है।
शिवसेना (Shiv Sena) के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने एक बार फिर राज्य में सीएम पद को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम बालासाहेब ठाकरे के लिए कुछ भी करेंगे, सरकार जरूर बनेगी। संजय राउत ने आगे कहा, “उद्धव जी ने बालासाहेब से जो वादा किया था कि शिवसेना का मुख्यमंत्री होगा…आप जल्द देखेंगे कि महाराष्ट्र में सीएम शिवसेना का ही होगा।”
भगवान अयप्पा मंदिर में पूजा के लिए शनिवार को आंध्र प्रदेश से पंबा पहुंची 10 युवतियों को वापस भेज दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। ये महिलाएं विजयवाड़ा से आए समूह की सदस्य थीं। पुलिस ने कहा, ‘पंबा पहुंचने के बाद पुलिस ने उनके पहचान पत्र की जांच में पाया कि वे प्रतिबंधित आयु वर्ग से थी। उन्हें सबरीमला की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया गया। वे आगे नहीं गयीं।’
नवाब मलिक ने कहा कि हमने तय किया है कि कांग्रेस के साथ चर्चा के बाद ही अगला फैसला लिया जाएगा। कल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पवार साहब एक बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति शासन महाराष्ट्र में समाप्त होना चाहिए और एक वैकल्पिक सरकार का गठन किया जाना चाहिए।
शिवसेना और भाजपा नेताओं ने दिवंगत शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे को रविवार को यहां शिवाजी पार्क में उनकी सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि दी। हालांकि दोनों दलों के नेता एक दूसरे के सामने आने से बचते दिखे। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे समेत उनके परिवार के सदस्यों ने अन्य पार्टी नेताओं के साथ शिवाजी पार्क में जाकर बाल ठाकरे के स्मारक पर श्रद्धांजलि दी।
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने अयोध्या मामले पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के खिलाफ पुर्निवचार याचिका दाखिल करने और बाबरी मस्जिद के बदले किसी और जगह जमीन न लेने का फैसला किया है। बोर्ड के सचिव जफरयाब जीलानी ने रविवार को यहां हुई बोर्ड की र्विकंग कमेटी की आपात बैठक में लिये गये निर्णयों की जानकारी देते हुए प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि अयोध्या मामले पर गत नौ नवम्बर को दिये गये उच्चतम न्यायालय के निर्णय पर पुर्निवचार की याचिका दाखिल की जाएगी।
जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में एक संदिग्ध विस्फोट में सेना के तीन जवान घायल हो गए। धमाका तब हुआ जब सेना के एक ट्रक में सेना के जवान गश्त पर जा रहे थे।
लोकजन शक्ति पार्टी (लोजपा) के नवनियुक्त प्रमुख चिराग पासवान ने रविवार को कहा कि गठबंधन के घटक दलों के बीच बेहतर समन्वय के लिए राजग संयोजक की नियुक्ति होनी चाहिए।
पासवान ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले राजग की एक बैठक के बाद कहा कि बैठक में शिवसेना की अनुपस्थिति को महसूस किया गया क्योंकि यह पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सबसे पुराने सदस्यों में से एक थी।
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि मैंने अमित भाई (भाजपा अध्यक्ष अमित शाह) से कहा कि अगर वह मध्यस्थता करते हैं तो एक रास्ता निकाला जा सकता है, जिसमें उन्होंने (अमित शाह) ने जवाब दिया "चिंता मत करो, सब ठीक हो जाएगा। भाजपा और शिवसेना सरकार बनाने के लिए साथ आएंगे।"
प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने रविवार को यहां तिरुमाला के पास भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर के एक अधिकारी ने बताया कि गोगोई और उनकी पत्नी रूपांजलि गोगोई ने यहां भोर (अल सुबह) में मशहूर पर्वतीय मंदिर में पूजा की। रविवार को मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर पहुंचे गोगोई एवं उनकी पत्नी का मंदिर के मुख्य पुजारियों ने पारंपरिक रूप से स्वागत किया।
अयोध्या मामले पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के खिलाफ अपील दाखिल करने के मसले पर रविवार को होने वाली आॅल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) की बैठक की जगह को ऐन वक्त पर बदल दिया गया। बोर्ड की बैठक पहले लखनऊ स्थित नदवतुल उलमा में होनी थी, मगर बाद में इसे मुमताज कॉलेज में आयोजित करने का फैसला किया गया।
मुंबई: भाजपा नेताओं देवेंद्र फडणवीस, पंकजा मुंडे और विनोद तावड़े ने आज शिवसेना के बालासाहेब ठाकरे को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
संजय राउत ने कहा, "उद्धव जी ने बालासाहेब से जो वादा किया था कि शिवसेना का मुख्यमंत्री होगा...आप जल्द देखेंगे कि महाराष्ट्र में सीएम शिवसेना का ही होगा।"
भगवान अयप्पा मंदिर में पूजा के लिए शनिवार को आंध्र प्रदेश से पंबा पहुंची 10 युवतियों को वापस भेज दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। ये महिलाएं विजयवाड़ा से आए समूह की सदस्य थीं। पुलिस ने कहा, ‘पंबा पहुंचने के बाद पुलिस ने उनके पहचान पत्र की जांच में पाया कि वे प्रतिबंधित आयु वर्ग से थी। उन्हें सबरीमला की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया गया। वे आगे नहीं गयीं।’
प्रख्यात भारतीय रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक को रोम में एक समारोह में ‘इटैलियन गोल्डन सैंड आर्ट अवार्ड, 2019’ से सम्मानित किया गया है। रेत कला में अपने योगदानों के लिये इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को जीतने वाले वह पहले भारतीय हैं। इटली के लेचे में 13 नवंबर से 17 नवंबर तक आयोजित ‘इंटरनेशनल स्कोरानो सैंड नेटिविटी’ कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए पटनायक ने रूसी कलाकार पैवेल मिनिकोव के साथ मिलकर महात्मा गांधी की 10 फुट ऊंची रेत आकृति बनायी। पटनायक ने ट्वीट किया, ‘‘रोम में शुक्रवार को एक कार्यक्रम में प्रोमूवी इंटरनेशनल स्कोरानो सैंड नेटिविटी के अध्यक्ष वितो माराशिओ से यह पुरस्कार मिला। भारतीय दूतावास की उपराजदूत निहारिका सिंह भी पुरस्कार समारोह में उपस्थित थीं।’’ महोत्सव में हिस्सा लेने वाले विभिन्न देशों से आठ मूर्तिकार थे।
सबरीमला में भगवान अयप्पा के मंदिर परिसर के पास सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात 32 वर्षीय एक पुलिस अधिकारी (सीपीओ) बेहोश होकर गिर गया और शनिवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि सीपीओ को पुलिस बैरक से अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मालाबार विशेष पुलिस अधिकारी बीजू कोझिकोड में पेराम्ब्रा के रहने वाले थे और उनके परिवार में पत्नी एवं सात महीने की एक बेटी है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने उनकी मौत पर शोक जताया। सबरीमला मंदिर के कपाट दो महीने के लिये शनिवार शाम को श्रद्धालुओं के लिये खोल दिये जाएंगे।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में किसानों का प्रदर्शन उग्र हो गया है। यहां किसानों ने पर्याप्त मुआवजा न मिलने पर नाराज होकर पावर स्टेशन को ही आग लगा दी।
दक्षिणी दिल्ली में दो अलग-अलग घटनाओं में एक लाख रुपए चुराने के आरोप में मध्य प्रदेश की दो बहनों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। सीसीटीवी फुटेज में राजगढ़ जिले की ललिता (25) और दामिनी (22) दोनों स्थानों पर संदिग्ध स्थिति में घूमते हुए दिखी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दक्षिणी क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि दोनों बहनें दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र और अन्य राज्यों में त्यौहार और शादी के समय चोरी करने के इरादे से जाती थीं। बैंक, एटीएम, दुकानें, व्यस्त बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाके उनके निशाने पर होते थे। छह नवंबर को प्रेम चंद तिवारी ने एक बैंक से नकद रुपए निकाले और अपनी पत्नी के साथ छतरपुर के धर्मशाला मंदिर गए।
मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने पंजाब एवं महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक घोटाला मामले में इसके एक निदेशक रंजीत सिंह को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। वह बीजेपी के पूर्व विधायक सरदार तारा सिंह के बेटे हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक ईओडब्ल्यू कार्यालय में शाम को रंजीत को हिरासत में लिया गया। दरअसल, जांचकर्ताओं ने पाया कि रियल्टी ग्रुप एचडीआईएल को दिये गये रिण पर उनके जवाब असंतोषजनक और विश्वास करने योग्य नहीं हैं। एचडीआईएल यह रकम चुका पाने में नाकाम रहा था। उन्होंने बताया कि बैंक का एक निदेशक होने के अलावा रंजीत बैंक की रिण वसूली कमेटी के सदस्य भी हैं। उल्लेखनीय है कि कथित तौर पर 4355 करोड़ रूपये इस घोटाले के सिलसिले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
प्रदूषण रोकने के लिए गाजियाबाद जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेशों का कथित उल्लंघन करने पर दो कंपनियों और एक मकान मालिक पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।उच्चतम न्यायालय ने चार नवंबर को अगले आदेश तक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में निर्माण और तोड़फोड़ गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया था। शीर्ष न्यायालय के निर्देशों के पालन के लिए जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई कर रहा है। प्रदूषण रोकने के लिए जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन करने पर वसुंधरा में एस जी अल्फा और साहिबाबाद के लाजपत नगर में डी एस इंटरप्राइजेज तथा विजय नगर कॉलोनी में एक मकान मालिक पर जुर्माना लगाया गया ।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार (17 नवंबर) को पुणे में NCP की बैठक होगी, जिसके बाद शरद पवार (Sharad Pawar) दिल्ली जाएंगे। माना जा रहा है कि वे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) से मुलाकात कर सकते हैं।
महाराष्ट्र में सियासी मशक्कत के बीच शिवसेना (Shiv Sena) का सपना टूटता दिखाई दे रहा है। दरअसल शिवसेना चाहती थी कि बालासाहेब ठाकरे (Bala Saheb Thackeray) की पुण्यतिथि पर पार्टी का नेता मुख्यमंत्री पद की शपथ ले, लेकिन कांग्रेस की तरफ से कोई पुख्ता फैसला सामने न आने के चलते इसमें देरी की पूरी संभावना नजर आ रही है।