Maharashtra Government Formation: महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए परेशान शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने अपने-अपने विधायकों की खरीद फरोख्त होने से बचाने के लिए सभी को मुंबई के हयात होटल में ले गई है। होटल में एनसीपी नेता शरद पवार, सुप्रिया सुले, शिवसेना के उद्धव ठाकरे औ संजय राउत, कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे के सामने सभी 162 विधायकों ने कसम खाई कि वे बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यहां कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने देश में जम्मू-कश्मीर में लागू अनुच्छेद 370 और राम मंदिर जैसे मुद्दों को दशकों तक लटकाकर रखा जिससे समाज में दरारें पड़ीं और दीवारें बनीं, लेकिन उनकी सरकार ने अपने संकल्प के अनुसार न सिर्फ जम्मू-कश्मीर से 370 हटाकर वहां विकास का मार्ग प्रशस्त किया, बल्कि राम मंदिर बनाने का मार्ग भी प्रशस्त किया। प्रधानमंत्री ने राज्य की जनता से एक बार फिर स्थिर सरकार देने के लिए भाजपा को पूर्ण बहुमत देने का आग्रह करते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस और उसके साथी समस्याओं को टालने में विश्वास रखते हैं। वे समस्याओं को टालते रहते हैं और उनके नाम पर वोट बटोरते रहते हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 का आजादी के सत्तर साल बाद तक लागू रहना और अयोध्या में राम मंदिर का विवाद लटकते रहना। यदि कांग्रेस चाहती तो इन मुद्दों का समाधान दशकों पहले किया जा सकता था।’
एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन बनाने का सवाल ही नहीं है। एनसीपी ने सर्वसम्मति से शिवसेना और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने का फैसला किया है। लोगों के बीच भ्रम और गलत धारणा बनाने के लिए अजीत पवार का बयान गलत और भ्रामक है।
महाराष्ट्र में सरकार बनाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस दिया है। पूरे मामले पर सोमवार सुबह 10.30 बजे फिर से सुनवाई होगी। कोर्ट ने फडणवीस और अजित पवार को भी नोटिस दिया है। कहा कि महाराष्ट्र में आज फ्लोर टेस्ट नहीं नहीं होगा।
संजय राउत ने कहा- [डिप्टी सीएम पद से अजित पवार ने इस्तीफा दे दिया है, और वह हमारे साथ हैं।
मुंबई: एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस के विधायक अपने गठबंधन के नेता का चुनाव करने के लिए आज शाम 5 बजे एक संयुक्त बैठक करेंगे
बीजेपी नेता राम माधव ने कहा कि हमें विश्वास है कि फ्लोर टेस्ट में BJP सरकार बहुमत साबित करेगी,और भाजपा पूरे पांच साल सरकार चलाएगी।
मुंबई: एनसी प्रमुख शरद पवार और पार्टी नेता नवाब मलिक वरिष्ठ राकांपा नेताओं से मिलने के लिए सोफिटेल होटल पहुंचे।
कांग्रेस-राकांपा-शिवसेना के वरिष्ठ अधिवक्ता देवदत्त कामतने कहा कि SC ने कल शाम 5 बजे फ्लोर टेस्ट का निर्देशन किया है, जिसका संचालन प्रोटेम स्पीकर द्वारा किया जाएगा। फ्लोर टेस्ट के दौरान, कोई गुप्त मतदान नहीं होगा और कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
जस्टिस रमन्ना ने कहा- लोकतांत्रिक मूलयो की रक्षा होना चाहिए, अभी अंतरिम बात करनी है। साथ उन्होंने कहा कि अभी तक विधायकों की शपथ नहीं हुई है।
संसदीय मामलें में कोर्ट दखल नहीं कर सकता है।
महाराष्ट्र में राजनीतिक गहमा गहमी के बीच शिवसेना ने बीजेपी और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर हमला बोला है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में कहा है कि अगर बीजेपी के पास बहुमत है तो चांडाल चौकड़ी वाले ‘ऑपरेशन लोटस’ की क्या जरूरत है? वहीं राज्यपाल को लेकर शिवसेना ने कहा है कि एक भगत सिंह ने देश की आजादी के लिए फांसी के फंदे को चूम लिया था, तो वहीं दूसरे भगत सिंह ने अंधेरे में लोकतंत्र का वध कर दिया।
मुंबई में भाजपा नेता आशीष शेलार ने कहा हमें इस बात की पुष्टि है कि अजीत पवार सदन के पटल पर राकांपा के नेता हैं, और विधायक दल के नेता के रूप में उनका ही चलेगा।
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने आज 26/11 हमले की 11 वीं वर्षगांठ पर मरीन ड्राइव में पुलिस मेमोरियल पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
भाजपा के खिलाफ वोंिटग के लिए किसी भी विधायक की विधानसभा सदस्यता नहीं जाए यह सुनिश्चित करने के लिए निजी तौर पर जिम्मेदारी लूंगा : पवार ।
कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया (47) ने अपने ट्विटर हैंडल के स्टेटस से पूर्व सांसद गुना एवं पूर्व मंत्री हटाकर ‘जनसेवक और क्रिकेट प्रेमी’ कर दिया है। उनके इस कदम से मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। लोग अनुमान लगा रहे हैं कि पार्टी में कुछ महीनों से हो रही उनकी उपेक्षा के चलते वह कांग्रेस से बाहर अपना राजनीतिक करियर शुरू कर सकते हैं। हालांकि, कांग्रेस ने इन सभी अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के कहने पर उन्होंने ट्विटर हैंडल पर अपना स्टेटस संक्षिप्त किया है और वह भी एक महीने पहले। इसे गलत परिप्रेक्ष्य में नहीं लिया जाना चाहिए।
दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा कि असम के तीन लोगों को आईईडी के साथ गिरफ्तार कर एक आतंकी हमले को रोक दिया। पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) प्रमोद सिंह कुशवाह ने कहा कि आरोपियों की पहचान मुकदिर इस्लाम, रंजीत अली और जमील लुइट के रूप में की गई है। ये सभी युवा हैं।
दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार इलाके से चोरी एवं लूटपाट के छह मामलों में कथित रूप से शामिल 24 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने सोमवार (25 नवंबर) को बताया कि आरोपी की पहचान आदिल के रूप में की गई है। उसे रविवार को संगम विहार से गिरफ्तार किया गया जहां वह दो पहिया वाहन चुराने आया था। उसने बताया कि आदिल पहले भी संगम विहार, नेब सराय, तिगरी और मालवीय नगर पुलिस थानों में दर्ज वाहन चोरी, लूटपाट और घर में चोरी के छह मामलों में शामिल रहा है।
पंजाब के जालंधर जिले की 21 वर्षीय युवती की कनाडा में कथित रूप से हत्या कर दी गई। युवती के परिवार ने बताया कि प्रभजीत कौर ब्रिटेन के सरे में रहती थी। वह तीन साल पहले अध्ययन वीजा पर कनाडा गई थी। कौर के पिता गुरदयाल सिंह ने बताया कि उन्हें रविवार (24 नवंबर) सुबह छह बजे कनाडा पुलिस का फोन आया और उन्हें उनकी बेटी की मौत के बारे में सूचित किया गया। उन्होंने बताया कि कनाडा की पुलिस ने और कुछ नहीं बताया। परिवार ने कहा कि कौर पढ़ाई के बाद किराने की एक दुकान में काम करती थी।
कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास गश्त के दौरान पैर फिसलने से एक जवान खाई में गिर गया और उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार (25 नवंबर) को बताया कि 29 वर्षीय जवान कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास गश्त कर रहा था। इसी दौरान खराब मौसम और हिमपात के कारण उसका पैर फिसल गया और वह खाई में गिर गया।
केंद्र सरकार के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम के तहत कन्या भ्रूण हत्या पर लगाम लगाने के लिए गठित की गई टीम ने रविवार (24 नवंबर) को उत्तर प्रदेश के आर्यनगर स्थित गोस्वामी र्निसंग होम पर स्टिंग ऑपरेशन किया और वहां लिंग टेस्ट किए जाने की पुष्टि होने पर अस्पताल के मालिक एवं मुख्य चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया।
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी, राकांपा और कांग्रेस के नेता राज्य में सरकार गठन के लिए अपना पक्ष रखने के लिए सोमवार (25 नवंबर) को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे। यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए राउत ने कहा कि शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के पास सदन में बहुमत साबित करने के लिए अपने सभी विधायकों के हस्ताक्षर हैं जिसे वे उच्चतम न्यायालय में सौपेंगे।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पाटी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार सोमवार (25 नवंबर) को महाराष्ट्र के कराड पहुंचे और राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री यशवंत राव चव्हाण को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। पवार आज सुबह पड़ोसी जिले सतारा में कराड स्थिति चव्हाण के स्मारक ‘प्रीतिसंगम’ पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित की। उनके साथ सतारा से राकांपा के लोकसभा सदस्य श्रीनिवास पाटिल भी मौजूद थे।पवार ने कांग्रेस के कद्दावर नेता की याद में आयोजित भजन कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।
कांग्रेस सोमवार को संसद में महाराष्ट्र के मुद्दे को उठाने की तैयारी में है और इसी संदर्भ में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर पार्टी के संसदीय रणनीतिक समूह की बैठक हुई। सूत्रों के मुताबिक पार्टी नेताओं ने लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव दे रखा है। उन्होंने बताया कि सोनिया के आवास पर इसी मुद्दे को लेकर बैठक हुई जिसमें लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल मौजूद थे। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में अप्रत्याशित राजनीतिक घटनाक्रम में राज्यपाल ने शनिवार की सुबह देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और अजित पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई ।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने महाराष्ट्र में भाजपा सरकार द्वारा बहुमत साबित करने का पूर्ण भरोसा जताते हुए अजीत पवार के साथ गठजोड़ के लिए शिवसेना की कथित दगाबाजी और विश्वासघात को जिम्मेदार ठहराया। मौर्य ने बलिया जिले के महेवर गांव में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ नेता रहे दत्तोपंत ठेंगड़ी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए शिवसेना पर जमकर निशाना साधा।
मध्य प्रदेश की जीवनदायिनी पवित्र नदी नर्मदा में रेत के अवैध उत्खनन को रोकने के लिए मध्य प्रदेश के नदी न्यास अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा शनिवार (23 नवंबर) रात से कुछ साधु-संतों के साथ सीहोर जिले के नसरूल्लागंज के पास नर्मदा नदी के तट पर विरोध स्वरूप धरने पर बैठ ए हैं। कंप्यूटर बाबा के बचपन का नाम नामदेव त्यागी है, लेकिन प्रदेश में वह कंप्यूटर बाबा के नाम से ही जाने जाते हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश जोशी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए रविवार को कहा कि वह कद्दावर नेता थे। उन्होंने मध्य प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
डिप्टी सीएम अजित पवार ने पीएम मोदी समेत तमाम बीजेपी नेताओं को थैंक्यू कहा था। इस बीच शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे एनसीपी विधायकों से मुंबई के रेनेसां होटल में मुलाकात की। वहां पर सियासी घमासान जारी है। इस बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बीजेपी विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं। शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे कांग्रेस के विधायकों से भी मिलेंगे
एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन बनाने का सवाल ही नहीं है। एनसीपी ने सर्वसम्मति से शिवसेना और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने का फैसला किया है। लोगों के बीच भ्रम और गलत धारणा बनाने के लिए अजीत पवार का बयान गलत और भ्रामक है।
केंद्र सरकार ने असम आधारित नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) और उसके सभी समूहों, गुटों और संगठनों पर लगे प्रतिबंध को पांच और सालों के लिए बढ़ा दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो संबोधन 'मन की बात' में रविवार को कहा कि CBSE ने 'Fit India Week' नाम से एक अच्छी पहल शुरू की है। इसे दिसंबर में मना सकते हैं। इसमें फिटनेस से जुड़ी कई गतिविधियां जैसे खेल, योग और नृत्य आदि शामिल किया जा सकता है। पीएम ने सभी स्कूलों से इसे मनाने की अपील की। कहा कि छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को इसमें भाग लेना चाहिए।
एनसीपी ने रविवार को कहा कि ‘लापता’ चल रहे उनके विधायकों में से एक अनिल पाटिल ने शरद पवार के नेतृत्व में विश्वास जताया है, जो पार्टी में उनकी वापसी का संकेत देता है।
शाहपुर (Shahapur) के एनसीपी विधायक दौलत दरोडा समेत दो विधायक शनिवार सुबह दक्षिण मुंबई में राजभवन पहुंचने के बाद गायब हो गए। राजभवन में शनिवार की सुबह ही देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी (PM Modi) रविवार (24 नवंबर) को अपना मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' करेंगे। इसका प्रसारण दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो पर होगा। लाइव अपडेट्स जनसत्ता पर भी पढ़ सकते हैं।
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में करीब साढ़े 11 बजे इस मामले की सुनवाई होगी। जस्टिस एनवी रमन्ना, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी। याचिकाकर्ताओं ने इस मामले में गवर्नर ऑफिस के संबंधित दस्तावेजों की भी मांग की है, जो फडणवीस को न्योता देने से जुड़े हैं।
महाराष्ट्र में एनसीपी नेता अजित पवार (Deputy CM Ajit Pawar) के साथ मिलकर बीजेपी (BJP) के सरकार बनाने का मामला अब कोर्ट में चला गया है। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस (Shiv Sena, NCP, Congress) 24 घंटों के अंदर बहुमत साबित करने (Floor Test) की चुनौती दे रही है।