Mohali Building Collapses Updates: पंजाब के मोहाली जिले के सोहाना में शनिवार को एक बहुमंजिला इमारत ढह गई। इसमें एक महिला की मौत हो गई। वहीं कई लोगों के मलबे में अभी भी फंसे होने की आशंका है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। मलबे से अभी तक तीन लोगों को निकाला गया था। मरने वाली महिला की पहचान शिमला की रहने वाली दृष्टि के तौर पर हुई है। वह एक निजी फर्म में कर्मचारी थी और इसी इमारत में पीजी में रह रही थी। एनडीआरएफ, सेना, स्थानीय पुलिस, फायर डिपार्टमेंट और जिला प्रशासन बचाव अभियान चला रहे हैं।

इमारत में एक जिम, कोचिंग संस्थान, पीजी और दुकानें थीं। इतना ही नहीं उसमें एक बेसमेंट भी था। मलबे में फंसे लोगों की सही संख्या का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन कुछ लोगों का अनुमान है कि मलबे में अभी भी करीब 10-15 लोग फंसे हो सकते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इमारत का मालिक बगल के प्लॉट में बेसमेंट के लिए खुदाई का काम करवा रहा था। इसके चलते शाम करीब 4.50 बजे यह इमारत एक तरफ से गिर गई।

एक स्थानीय शख्स ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि जैसे ही इमारत हिलने लगी, कुछ लोग जिम से बाहर निकल आए। इमारत गिरने की वजह से पास की एक इमारत भी खतरनाक तरीके से झुकने लगी। इसे खाली करा दिया गया। घटना के कारण बिजली के कुछ तार टूट जाने से पूरा रिहायशी इलाका कई घंटों तक अंधेरे में रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी तक बिजली बहाल नहीं हुई है।

 ट्रांसपोर्ट नगर में भरभराकर गिरी इमारत

इमारत के मालिकों के खिलाफ केस दर्ज

मोहाली के एसपी दीपक पारीक ने बताया कि पुलिस ने इमारत मालिकों परविंदर सिंह और गगनदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। लोगों को बचाने के लिए कई मशीनों को काम पर लगाया गया है। एंबुलेंस के साथ-साथ मेडिकल टीमें भी तैनात की गई हैं। जिम की एक सदस्य ने बताया कि वह शनिवार को अपना सेशन छोड़कर चली गई थी, इसलिए वह इस दुर्घटना से बच गई। आनंदपुर साहिब के सांसद मलविंदर सिंह कांग और मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी करने के लिए मौके पर मौजूद हैं।

पंजाब के सीएम ने जताया दुख

इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने घटना पर दुख जाहिर किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘मोहाली के साहिबजादा अजीत सिंह नगर में सोहाना के पास एक बहुमंजिला इमारत गिरने की दुखद खबर मिली है। पूरा प्रशासन और अन्य बचाव दल मौके पर तैनात हैं। मैं प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं।’ उन्होंने कहा, ‘हम प्रार्थना करते हैं कि कोई जनहानि न हो, हम दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी करेंगे। लोगों से प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील करते हैं।’ पढ़ें पूरी खबर….