भारत में कहते हैं अतिथि देवो भव: लेकिन यह बात अब यहां के लोग भूल गए हैं तभी तो हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में एक शर्मसार घटना को अंजाम दिया गया।

धर्मशाला इलाके में एक अमेरिकी महिला के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई है।

सूत्रों की मानें तो पुलिस को दी शिकायत में 46 साल की अमेरिकी महिला ने बताया है कि 14 सिंतबर की रात उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया।

उसने बताया कि वह खाना खाने के लिए ढाबे पर जा रही थी तभी दो युवकों ने उस पर हमला किया और फिर उसके बेहोश होने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया।

होश में आने के बाद महिला ने पुलिस के पास अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।