2019 लोकसभा चुनाव के लिए अभी वक्त है लेकिन सियासी पार्टियां उसी को ध्यान में रखते हुए रणनीतियां बना रही हैं और सार्वजनिक मंचों पर अपने तरकश से ऐसे सियासी तीर छोड़ रही हैं जो सीधे विरोधियों को परास्त करते हुए जनता का रुख उनकी ओर मोड़ दें। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एक समाचार चैनल के इंटरव्यू में पार्टी की उपलब्धियां गिनाते हुए कुछ निजि और कार्यकर्ताओं से जुड़े सवालों के भी जवाब दिए। 2014 से लेकर अब तक के लगभग हर बड़े मुद्दे पर उन्होंने कुछ न कुछ कहा। बेहद व्यस्त रहने वाले अमित शाह से जब पूछा गया, ”लोग कहते हैं कि आप बड़ा टफ दिखते हैं, आप वाकई बहुत टप हैं.. खाली वक्त में आप क्या करते हैं, सिनेमा, म्यूजिक, किताबें कोई शौक तो होगा..? इस पर अमित शाह ने जवाब दिया, ”सबसे पहले मैं चिंता करता हूं कि वक्त खाली रहे ही नहीं, अगर कहीं रह जाता है तो पढ़ता भी हूं।”
जब अमित शाह ने एक और निजी सवाल किया गया, ”आप लगातार ट्रैवल करते रहते हैं, कार्यकर्ताओं से मिलते हैं, रैलियों में शिरकत करते हैं, सोते कितनी देर हैं?” इसके जवाब में अमित शाह ने कहा, ”ऐसे हिसाब नहीं लगाया भैया.. सार्वजनिक तरीके से ऐसी बातें करने का बहुत अच्छा भी नहीं है.. सार्वजनिक जीवन में मैं इतना जरूर कहना चाहता हूं कि ईश्वर ने मुझे बहुत बड़ा मौका दिया है कि जिस पार्टी के पोस्टर लगाते-लगाते मैं कार्यकर्ता बना.. एक बूथ का मैं अध्यक्ष था.. उस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का मुझे मौका मिला है, मैं एक क्षण भी मेरी पार्टी की और देश की सेवा करने में बिगाड़ना नहीं चाहता।”
अमित शाह से पार्टी सांसदों से जुड़ा सवाल भी किया गया। जब इंटरव्यू में उनसे पूछा गया, ”ये कहा जा रहा है कि कई सांसदों के टिकट बदले जाएंगे, जिन्होंने काम नहीं किया..जिन्होंने परफॉर्मेंस नहीं दिया..? इस पर अमित शाह ने स्पष्ट किया, ”अभी ऐसी कोई एक्सरसाइज नहीं हुई है, ख्वामख्वाह भारतीय जनता पार्टी के सांसदों को आप थोड़ा उनका चिंता बढ़ाने का काम आप कर रहे हो, मगर मैं तो मीडिया का धन्यवाद करूंगा क्योंकि ऐसा समाचार सुनकर सांसदों ने अपनी एक्टिविटी और गतिविधी तेज कर दी है, जो मेरे अच्छे के लिए है, मगर ऐसी कोई एक्सरसाइज अभी भारतीय जनता पार्टी ने नहीं की है कि किसी का टिकट कटेगा, किसी का नहीं कटेगा, इसको रिपीट करेंगे, कोई नया लाएंगे.. अभी बहुत देर है, भैया.. अभी हमारी सरकार को काफी समय बाकी है, बहुत सारा काम करना है अभी तो..।