झारखंड में सत्ता परिवर्तन की सुगबुगाहट के बीच सीएम हेमंत सोरेन ने साफ कर दिया है कि वे इस्तीफा नहीं देने वाले हैं। राज्य में ऐसी चर्चा चल रही थी कि सीएम पद से सोरेन इस्तीफा दे सकते हैं, उनकी जगह उनकी पत्नी या फिर किसी दूसरे नेता को वो पद दिया जा सकता है। लेकिन JMM ने अपनी बैठक में कई विकल्पों पर मंथन किया है और सीएम के इस्तीफे देने की बात को खारिज कर दिया है।

जानकारी के लिए बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड में अवैध खनन की जांच को लेकर मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार और अन्य लोगों के ठिकानों पर छापे मारे थे। इस मामले में हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के आवास पर ED की छापेमारी हुई थी। अभिषेक प्रसाद के आवास और साहेबगंज उपायुक्त के आवास समेत 12 ठिकानों पर तलाशी हुई थी।

वैसे इससे पहले भी ईडी के समन पर सीएम सोरेन ने पत्र के जरिए जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर ईडी निष्पक्ष जांच करेगी तो वे जरूर जांच में सहयोग करने वाले हैं। अब इस मामले में हेमंत सोरेन तो पिछले साल जुलाई में ही फंस गए थे। ये मामला अवैध खनन में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ था। सबसे पहले ईडी ने सीएम के ही करीबी माने जाने वाले पंकज मिश्रा के ठिकानों पर रेड मारी थी। बाद में उनकी तो गिरफ्तारी भी हो गई और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

अब उसी मामले में हेमंत सोरेन इसलिए फंस गए क्योंकि पंकज के घर पर दो चेक मिले थे जिन पर सोरेन के साइन थे। इसके अलावा पासबुक भी मिली थी जिस पर सोरेन का ही नाम लिखा हुआ था। उस वजह से की उनकी भूमिका को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे थे। सबसे बड़ा आरोप तो ये लगा है कि पंकज ने सीएम सोरेन के कहने पर ही करोडो़ं की हेराफेरी की थी।