तमिलनाडु में वर्षाजनित हादसों के कारण सात और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है। उत्तर-पूर्वी मानसून के प्रभाव के कारण राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश के कारण रेल और सड़क यातायात बाधित हो गया है। सेंट थॉमस माउंट और वेलाचेरी समेत दक्षिण चेन्नई के  कई हिस्सों में काफी जलभराव है जिसके कारण रेलवे पुल पानी में डूब गए हैं।

चेन्नई, वेल्लोर, तिरूवल्लूर और कांचीपुरम समेत उत्तरी जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद रहे। पटरियों पर पानी भर जाने के कारण चेन्नई से रवाना होने वाली रेलगाड़ियों की सेवा भी प्रभावित हुई।

अन्ना सलाई, पूनमल्ली हाई रोड और जीएसटी रोड जैसे प्रमुख मार्गों पर जलभराव हो जाने से यातायात परिचालन बाधित हो गया।

मदुरांतकम ईरी की तरह तिरूवल्लूर और कांचीपुरम की कई झीलों में बड़ी मात्रा में जल आ गया है। इसके अलावा चेन्नई-रेड हिल्स, चोलावरम, चेंबरमबक्कम और पूंदी में पेयजल की आपूर्ति करने वाले जलाशयों में भी जलस्तर बढ़ गया है।

मुख्यमंत्री जे जयललिता ने पीड़ितों की मौत पर शोक जताया और उनके परिवारों को चार-चार लाख रुपए की मदद आपदा राहत कोष से देने की घोषणा की है।