देश की वित्तीय राजधानी मुंबई और इसके उपनगरों में मूसलाधार बारिश से आज जनजीवन थम सा गया। लोकल ट्रेनों की सेवाएं रद्द होने से हजारों मुसाफिर जहां थे वहीं फंस गए। जबरदस्त बारिश से यातायात भी बाधित हुआ और विमानों के परिचालन में देरी हुयी।
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान (आज सुबह आठ बजे तक) शहर में 188 मिलीमीटर, पूर्वी उपनगर में 155 मिलीमीटर, पश्चिमी उपगनगर में 172 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने दिन में ऊंची लहरें (4.47 मीटर) उठने का अनुमान जताया और लोगों को समुद्र की तरफ जाने वाली सड़कों से बचने को कहा।
मुंबई और कुर्ला, चेंबूर, तिलक नगर, अंधेरी, परेल, लोअर परेल, ठाणे, नवी मुंबई और डोंबिवली सहित उसके उपनगरों के निचले इलाके में जलजमाव की खबर है। हालात में फिलहाल सुधार होने के कोई आसार नहीं हैं क्योंकि मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी मॉनसूनी बारिश का पूर्वानुमान जताया है।
भारी बारिश के कारण शिवसेना ने आज अपना स्थापना दिवस कार्यक्रम रद्द कर दिया जबकि बंबई उच्च न्यायालय ने वकीलों और कर्मचारियों के नहीं आ पाने के कारण आज छुट्टी घोषित कर दी। अधिकारियों ने बताया कि उच्च न्यायालय सहित मुंबई में सभी अदालतें दिन भर के लिए बंद कर दी गयीं।
छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने बताया कि इंडिगो और जेट एयरवेज के एक-एक विमान को अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया गया वहीं गो एयर के एक विमान को वड़ोदरा भेज दिया गया।
मध्य रेलवे की सेवा अभी भी रद्द है वहीं पश्चिम रेलवे ने अंधेरी और विरार के बीच कुछेक लाइनों पर आंशिक रूप से सेवा बहाल कर दी है।
इससे पहले कल रात से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद पटरियों पर पानी जमा होने से ट्रेनों के रद्द होने के कारण सुबह ऑफिसों के लिए निकले हजारों लोग उपनगरीय रेलवे स्टेशनों पर फंस गए।
एल्केम लेबोरेटरीज में काम करने वाले एक एक्जीक्यूटिव नालासोपारा निवासी अतुल पांडेय ने अपनी मुश्किलें गिनायीं ‘‘नालासोपारा से अंधेरी पहुंचने में मुझे 50 मिनट लगता है लेकिन आज मुझे करीब दो घंटे लग गए।’’
भारी बारिश के मद्देनजर बीएमसी ने समूचे शहर में स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया वहीं मुंबई विश्वविद्यालय ने बीए, एमए और एमएससी की प्रैक्टिकल परीक्षा टाल दीं। एमयू उप रजिस्ट्रार लीलाधर बंसोड ने बताया कि जबरदस्त बारिश के कारण अगली तारीख तक सभी परीक्षाएं टाल दी गयी हैं क्योंकि छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र तक पहुंचना मुमकिन नहीं था।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बीएमसी नियंत्रण कक्ष का दौरा किया और हालात की समीक्षा की। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने मुख्य सचिव और निगम के आला अधिकारियों के साथ हालात की समीक्षा की।’’
फडणवीस ने जरूरत पड़ने पर ही लोगों को घरों से बाहर निकलने को कहा। बीएमसी के आपादा प्रबंधन प्रकोष्ठ में हालात का जायजा लेने के बाद उन्होंने लोगों को निकाय संस्था की ओर से जारी परामर्श का पालन करने का सुझाव दिया।
बहरहाल, मुंबई महानगर और क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने कहा है कि मेट्रो रेल और मोनो रेल की सेवाएं बाधित नहीं हुयी वहीं मध्य रेलवे ने बारिश के कारण सात ट्रेनें रद्द कर दी।
बीएमसी की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक निचले इलाकों में पानी निकालने के लिए 120 पंप मशीनों को लगाया गया है। सूत्रों ने बताया कि लंबी दूरी की ट्रेनों की मुंबई के बाहर कतार लग गयी है क्योंकि जलजमाव की वजह से उन्हें शहर में घुसने के लिए सिग्नल ही नहीं मिल रहा है।
बीएमसी के पीआरओ विजय खबाले ने बताया कि निगम पहले ही स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर चुका है मुंबईवासियों को समुद्र तट की ओर नहीं जाने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि बीएमसी का पूरा तंत्र अलर्ट है।
बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन (बेस्ट) के उप पीआरओ मनोज वराडे ने बताया कि लोकल ट्रेन सेवा बाधित होने के मद्देनजर 203 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जा रहा है। बीएमसी ने कहा है कि किसी के हताहत होने या जमीन खिसकने या पेड़ों के गिरने जैसी घटनाओं की सूचना नहीं मिली है।
बीएमसी आयुक्त अजय मेहता ने हिंदमाता इलाके का दौरा किया और वहां स्थिति की समीक्षा की।