Health Ministry Advisory: कफ सिरप को लेकर जारी कई तरह के संशयों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बच्चों के लिए कफ सिरप के इस्तेमाल पर एडवाइजरी जारी की है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि दो साल से छोटे बच्चों को ये दवाएं नहीं दी जानी चाहिए। इतना ही नहीं, मंत्रालय ने यह भी कहा कि पांच साल से ऊपर के बच्चों के लिए भी केवल डॉक्टर की देखरेख में सही डोज़ और सीमित समय के लिए ही इस्तेमाल करनी चाहिए।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कहा गया कि खांसी और सर्दी में पहले आराम, पर्याप्त पानी और अन्य सहायक उपाय अपनाना जरूरी है। सभी अस्पताल और क्लिनिक केवल गुणवत्ता वाली दवाएं ही दें और राज्य स्वास्थ्य विभाग इसे सभी सरकारी और निजी स्वास्थ्य केंद्रों में लागू करें। भारत सरकार ने बच्चों में कफ सिरप और सर्दी-जुकाम की दवाओं के सुरक्षित और विवेकपूर्ण उपयोग के लिए नई एडवाइजरी जारी की है।
विवेकपूर्ण तरीके से हो कफ सिरप का इस्तेमाल
भारत सरकार ने कहा है कि बच्चों में कफ सिरप और सर्दी-जुकाम की दवाओं के सुरक्षित और विवेकपूर्ण तरीके से होना चाहिए। मंत्रालय ने कहा है कि अधिकांश बच्चों में अचानक होने वाली खांसी स्वयं ही ठीक हो जाती है और इसके लिए दवाइयों की जरूरत नहीं होती है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी में विशेष रूप से कहा गया है कि दो साल से छोटे बच्चों को कफ और सर्दी की दवाएं बिल्कुल नहीं दी जानी चाहिए। पांच साल से कम उम्र के बच्चों में यह दवाएं सामान्यतः सुरक्षित नहीं मानी जातीं।
यह भी पढ़ें: दो राज्यों में 8 बच्चों की मौत: जबलपुर में कफ सिरप वितरक पर छापा, राजस्थान में डॉक्टर-फार्मासिस्ट होंगे निलंबित
सिरप से पहले करें खास उपाय
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कहा गया कि पांच साल से अधिक उम्र के बच्चों में इस्तेमाल केवल डॉक्टर की देखरेख में, सही डोज़ और सीमित अवधि के लिए ही होना चाहिए। इसके अलावा यह भी जोर दिया गया कि खांसी और सर्दी में पहले गैर-दवाइयां उपाय अपनाएं, जैसे पर्याप्त पानी पीना, आराम करना और अन्य सहायक उपाय करने चाहिए।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कहा गया कि सभी अस्पताल और क्लिनिक सुनिश्चित करें कि केवल अच्छी गुणवत्ता वाली, GMP (Good Manufacturing Practices) के तहत बनी दवाओं का ही उपयोग किया जाए, और स्टैडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का पालन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: खौं-खौं करते-करते दम फूल रहा है, ये 5 आयुर्वेदिक नुस्खे अपनाएं खांसी का हो जाएगा मुंह बंद, आज़मा के देखिए