सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में नई-नई जानकारी सामने आ रही है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में जौनपुर कोर्ट का एक पुराना दस्तावेज सामने आया है।  एक खुलासा हुआ, जिसके आधार पर अतुल सुभाष की पत्नी निकिता ने अतुल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। अतुल अतुल सुभाष मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी निकिता सिंघानिया, उनकी मां निशा सिंघानिया और भाई अनुराग सिंघानिया को गिरफ्तार किया है।

निकिता ने क्या आरोप लगाए?

एबीपी न्यूज़ की एक खबर मुताबिक अतुल सुभाष और निकिता से जुड़े एक पुराने कोर्ट केस के कुछ दस्तावेज सामने आए हैं। जिसके आधार पर निकिता ने अतुल सुभाष के आरोपों पर जवाब दिया है। निकिता की ओर से कहा गया है कि अतुल ने उसे काफी परेशान किया था। अदालत में सुनवाई के दौरान निकिता ने कहा कि 2021 में अतुल ने उसकी मां के सामने उसकी पिटाई की थी। निकिता ने कहा कि उसने मुझे घर से निकाल दिया था। काफी पिटाई की थी, लात-घूसे मारे थे।

तीन गर्लफ्रेंड्स, अय्याशी… पुलिस हिरासत में निकिता सिंघानिया ने अतुल सुभाष को लेकर किए चौंकाने वाले दावे

अतुल सुभाष के छोटे भाई ने भी लगाए हैं गंभीर आरोप

अतुल सुभाष के छोटे भाई विकास मोदी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि साक्ष्य को मिटाने की कोशिश की जा रही है, जिससे केस प्रभावित हो सकता है। अतुल सुभाष के भाई ने पुलिस पूछताछ में कहा कि अतुल के दस्तावेजों से छेड़छाड़ की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह गंभीर मामला है और पुलिस अधिकारियों को ध्यान देने की जरूरत है।

अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद 9 दिसंबर को विकास मोदी ने बेंगलुरु के मराठाहल्ली पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। सुसाइड के बाद पुलिस ने मोबाइल और लैपटॉप अपने कब्जे में ले लिया था। अब बड़ा सवाल है कि जब अतुल का मोबाइल और लैपटॉप पुलिस की कस्टडी में है, तो फिर दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ कैसे हो रही है? पुलिस इस मामले में साइबर क्राइम के एंगल से भी जांच कर रही है।