रघुराम राजन और अरविंद सुब्रमण्यम पर निशाना साधने के बाद भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि उनके पास 27 लोगों की पूरी लिस्ट है। स्वामी के अनुसार, ये व्यक्ति सरकार में काम करते हैं इन्हें ‘ठीक’ किए जाने की जरूरत है। कांग्रेस के ‘वफादार’ अफसरों पर को बेनकाब करने के वादे के तहत स्वामी ने कहा था कि अरविंद सुब्रमण्यम को बर्खास्त कर देना चाहिए क्योंकि उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में भारत की बहुत बेइज्जती की है। स्वामी के मुताबिक अरविंद ने ही कांग्रेस को उसके GST बिल के प्रावधानों पर सख्त होने के लिए बढ़ावा दिया।
अरविंद के खिलाफ ट्वीट करने के बाद स्वामी ने वही बात दोहराई जो उन्होंने RBI गवर्नर रघुराम राजन के खिलाफ कही थी। उन्होंने कहा कि CEA (अरविंद) एक ग्रीन कार्ड होल्डर थे और शायद भारतीय नागरिक नहीं हैं। स्वामी के अनुसार, ‘वह अमेरिका में काम करते थे और उन्हें ग्रीन कार्ड मिला हुआ है। मुझे नहीं पता कि वह नागरिक हैं या नहीं लेकिन उनके पास ग्रीन कार्ड जरूरत है।”
READ ALSO: बीजेपी में फूट? स्वामी के आरोपों पर जेटली ने कहा-अरविंद सुब्रह्मण्यम हमारे लिए बेशकीमती
स्वामी ने कहा कि जब अरविंद को भारतीय सरकार ने नियुक्त किया था, जब उन्होंने वित्त मंत्रालय को एक नोट दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस द्वारा GST बिल में दिए गए सभी अनुच्छेद सही है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने चेतावनी देते हुए कहा, ”मुझे लगता है कि जो हमारी सरकार को धोखा देते हैं, उन्हें बाहर किया जाना चाहिए। अब तो साल हो चुके हैं और सही समय आ चुका है। मेरे पास सरकार के 27 लोगों की लिस्ट हैं और मैं धीरे-धीरे उन्हें ठीक कर दूंगा।
