हाथरस हादसे के बाद यूपी पुलिस ने शुक्रवार को सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को गिरफ्तार कर लिया था। बताया गया कि उसने खुद दिल्ली के एक इलाके में सरेंडर किया और फिर पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया। अब जब शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया तो उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
आखिर कैसे हुआ था हादसा?
जानकारी के लिए बता दें कि हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ की वजह से 121 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। बताया गया कि बाबा के पैरो की धूल को छूने के लिए लोगों में एक होड़ मची और उसी वजह से इतनी जानें चली गईं। अब उस हादसे के बाद से अभी तक पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, इसमें कार्यक्रम के आयोजक से लेकर अनुयायी तक शामिल हैं।
कौन है देव प्रकाश मधुकर?
अब देव प्रकाश को लेकर कहा गया है कि वो 2008 से जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात है, बाबा के सत्संग में जो भी पुलिस होती थी, उन्हें पास आने से भी यह देव प्रकाश ही रोकता था। इसके ऊपर हर सत्संग के लिए जो पैसा लगता था, उसका इंतजाम भी बाबा का यह राइट हैंड करता था। अभी के लिए जांच इस एंगल से भी की जा रही है कि क्या सत्संग के लिए किसी राजनीतिक दल से भी पैसा मिलता था या नहीं।
आयकर कैसे करने लगा जांच?
वैसे इस हादसे के बाद से सिर्फ बाबा ही विवादों में नहीं फंसा है, बल्कि उसके अनुयायी भी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। पुलिस इस समय मधुकर की संपत्ति का भी जायजा ले रही है, कहां-कहां उसकी प्रॉपर्टी है, कितना पैसा है, हर चीज की तफ्तीश हो रही है। बड़ी बात यह है कि मामले में पुलिस के साथ-साथ आयकर विभाग भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है, उसकी तरफ से ही पैसे की लेन-देन को लेकर विस्तृत जांच की जा रही है।