Hathin (Haryana) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को हुई वोटिंग के बाद मतों की गिनती चल रही है। पलवल जिले की हथीन सीट पर बीजेपी के मनोज रावत और कांग्रेस के मोहम्मद इसराइल के बीच मुकाबला है। हथीन सीट पर वोटों की गिनती पूरी हो गई है। कांग्रेस के मोहम्मद इसराइल को 18 राउंड की गिनती के बाद कुल 79638 वोट मिले। जबकि बीजेपी के मनोज कुमार 47106 वोटों के साथ नंबर दो पर रहे। कांग्रेस उम्मीदवार ने बीजेपी के मनोज कुमार को 47106 वोटों से हराया।

इस सीट पर बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य केहर सिंह रावत पार्टी छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़े हैं। पूर्व विधायक केहर सिंह रावत हथीन विधानसभा सीट से बीजेपी का टिकट न मिलने से नाराज थे जिसके चलते उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देकर हथीन से निर्दलीय प्रत्यशी के रूप में अपना नामांकन भरा है।

इस बार हथीन निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी ने मनोज रावत को मैदान में उतारा है। वहीं, कांग्रेस ने मोहम्मद इसराइल पर दांव लगाया है।

Haryana Assembly Election 2024: पुन्हाना में क्या इस बार भी होगा कांटे का मुकाबला, जानिए क्या हैं चुनावी समीकरण

हथीन विधानसभा चुनाव 2019 परिणाम

2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रवीण डागर ने 2,887 वोटों के अंतर से इस सीट पर जीत हासिल की थी। उन्हें 29.19 % वोट शेयर के साथ 46,744 वोट मिले थे। उन्होंने कांग्रेस के मोहम्मद इसराइल को हराया था, जिन्हें 43,857 वोट (27.38 %) मिले थे।

पार्टी उम्मीदवार वोट
बीजेपी प्रवीण डागर46,744
कांग्रेस मोहम्मद इसराइल 43,857
बीएसपी तैयब हुसैन 35,233

हथीन विधानसभा चुनाव 2014 परिणाम

2014 के विधानसभा चुनाव में केहर सिंह ने इस सीट से जीत हासिल की थी। 2014 के विधानसभा चुनाव में केहर को 29.53 % वोट शेयर के साथ 44,703 वोट मिले थे। BJP उम्मीदवार हर्ष कुमार को 38,331 वोट (25.32 %) मिले थे। केहर ने हर्ष को 6,372 वोटों के अंतर से हराया था।

हथीन विधानसभा सीट पर 1966 से अब तक 11 बार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं। यह एक जनरल सीट है। खास बात है कि इस सीट से लगातार किसी को भी दो बार जीत नहीं मिली है। साल 2009 में हुए परिसीमन में हथीन क्षेत्र में पलवल विधानसभा के भी कुछ गांव शामिल किए गए। हथीन में मुसलमान और जाट मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है।