VidhanSabha Chunav 2024: बीजेपी ने आने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी की तरफ से चार राज्यों के चुनाव प्रभारियों की लिस्ट जारी कर दी गई है।  बीजेपी की लिस्ट के अनुसार, हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए धर्मेंद्र प्रधान और बिप्लब देव को प्रभारी बनाया गया है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव को चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी बनाया गया है।  झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और हिमंत बिश्व सरमा को जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए जी किशन रेड्डी को प्रभारी बनाया गया है।