Haryana Vidhan Sabha Chunav/Election Result 2024: हरियाणा चुनाव के नतीजे बता रहे हैं कि बीजेपी की सरकार तीसरी बार भी राज्य में बनने जा रही है। बड़ी बात यह है कि पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी सत्ता में वापसी कर रही है लेकिन फिर भी एक ट्रेंड यह देखने को मिल रहा है कि कांग्रेस का वोट शेयर बीजेपी से ज्यादा है। फिर भी सीटों के मामले में वो काफी पिछड़ चुकी है। सोशल मीडिया पर भी यही सवाल चल रहा है- आखिर ज्यादा वोट शेयर के बाद भी सरकार बीजेपी की कैसे बन रही है?
हरियाणा चुनाव: वोट शेयर और सीटों का गणित
अब यहां साफ कर दें कि कोई बड़ा खेल नहीं हुआ है, यह किसी तरह की धांधली भी नहीं है। पहले भी कई चुनावों में ऐसा देखने को मिल चुका है। असल में अगर किसी पार्टी को वोट शेयर ज्यादा मिलता है, लेकिन उसकी सीटें कम रह जाती हैं, इसका साफ मतलब होता है कि जो सीटें वो जीती है, वहां उसे बंपर वोटिंग मिली। हरियाणा का ही उदाहरण ले लेते हैं, कांग्रेस जिन सीटों पर अभी जीतती हुई दिख रही है, वहां पर उसका वोट शेयर काफी ज्यादा है। अब वो ज्यादा वोट शेयर क्योंकि एक ही सीट पर है, ऐसे में सीटों की संख्या नहीं बढ़ रही, लेकिन वोट शेयर में इजाफा दिख रहा है।
बीजेपी ने हरियाणा में उतारे थे 2 मुस्लिम उम्मीदवार, इन सीटों पर क्या रहा जनता का फैसला
कम वोटों के बाद भी बीजेपी सरकार?
दूसरी तरफ जब हम बीजेपी को देखते हैं तो उसने कम वोट शेयर के साथ ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाने का काम किया है। यानी कि कांग्रेस की तुलना में उसे किसी सीट पर वोट जरूर मिले होंगे, लेकिन उन कम वोटों के साथ भी उसने ज्यादा सीटों पर बढ़त बना ली। इसी वजह से कम वोट शेयर के बाद भी हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है।
वैसे हरियाणा में कांग्रेस ने अभी तक हार नहीं मानी है, उनका तो कहना है कि अभी भी उलटफेर की संभावना है। दूसरी तरफ बीजेपी ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। वो निश्चित हैं कि हरियाणा में तो तीसरी बार उसकी सरकार बन रही है।