प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी दफ्तर पहुंच गए हैं, हरियाणा चुनाव में मिली अप्रत्याशित जीत के बाद वे कार्यकर्ताओं के बीच हैं। उनकी तरफ से इस बड़ी जीत के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जा रहा है। पीएम मोदी ने हरियाणा में मिली जीत को लोकतंत्र की भी जीत बताया है।

सीटें बढ़ीं, वोट भी ज्यादा मिला- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा में इस बार बीजेपी को सिर्फ सीटें ज्यादा नहीं मिल हैं, बल्कि उसका वोट भी बढ़ गया है। उन्होंने जोर देकर बोला कि हरियाणा की जनता ने उनकी पार्टी को छप्पर फाड़ वोट दिया है और इस जनादेश की गूंज दूर तक जाने वाली है। उनके मुताबिक जिस भी राज्य में एक बार बीजेपी की सरकार बन जाती है, फिर वहां की जनता लंबे समय तक उन्हें अपना समर्थन देती है। दूसरी तरफ कांग्रेस की कब किसी सरकार की वापसी हुई, याद नहीं, उन्हें जनता ने सेकेंड टर्म नहीं दिया।

लोकसभा में ‘पिछड़ों’ ने पछाड़ा, आंकड़े बता रहे बीजेपी ने हरियाणा में कैसे किया जबरदस्त कमबैक

भारत के लोकतंत्र की जीत हुई- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी की जीत पर कई खुशी जाहिर करते हुए यह भी बोला कि आज नवरात्री का छठा दिन है मां कात्या यानि आराधना का दिन है। मां कात्यायनी की आराधना का दिन है। मां कात्यायनी शेर पर विराजमान होकर हाथ में कमल को धारण किए हुए हम सभी को आशीर्वाद दे रही है। ऐसे पावन दिन हरियाणा में तीसरी बार कमल खिला है। जम्मू-कश्मीर में दशकों के इंतजार के बाद आखिरकार शांतिपूर्वक चुनाव हुए, वोटों की गिनती हुई, नतीजे आए। ये भारत के संविधान की जीत है, भारत के लोकतंत्र की जीत है।

हरियाणा के किसानों ने कांग्रेस को दिया जवाब- मोदी

इसके अलावा पीएम मोदी ने आरक्षण का जिक्र भी अपने भाषण में किया। उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस तो आरक्षण को खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भारत के समाज को कमजोर कर अराजकता फैलाकर देश को बर्बाद करना चाहती है। इसी वजह से वो अलग-अलग वर्गों को भड़काने का काम करती है, आग लगाने का काम करती है। देश देख चुका है कि किस तरह से कांग्रेस ने किसानों को भड़काया, लेकिन हरियाणा के किसानों ने ही उन्हें करारा जवाब देने का काम किया है।

कांग्रेस बन चुकी परजीवी पार्टी- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने यहां तक कहा कि कांग्रेस सही मायनों में एक परजीवी पार्टी बन चुकी है। उन्होंने बोला कि कांग्रेस आज बुरी तरह परजीवी पार्टी बन गई है। जहां हरियाणा में कांग्रेस परजीवी बनकर अकेले गई, उसे करारी हार मिली। जम्मू-कश्मीर में उसकी सहयोगी पार्टी डर के मारे पहले से कह रही थी कि उसे नुकसान हो रहा है, अब नतीजों में भी वो दिख रहा है। लोकसभा चुनाव के नतीजों ने भी साबित किया था कि कांग्रेस जितनी सीटें जीती, उनमें से आधी से ज्यादा वो अपने सहयोगियों के दम पर जीती। इसके अलावा जहां सहयोगियों ने कांग्रेस पर भरोसा किया, वहां उनकी खुद की नैया डूब गई।

कश्मीर कर्फ्यू कालखंड से बाहर निकल रहा- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि वोटों प्रतिशत के हिसाब से देंखे तो जम्मू-कश्मीर में जितनी भी पार्टियां चुनाव लड़ रही थीं उसमें वोट शेयर के हिसाब बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। उन्होंने जोर देकर बोला कि जिन लोगों को पहले सात दशकों तक वोटिंग अधिकार नहीं मिले थे, इस बार उन्होंने भी वोट किया। जम्मू-कश्मीर अब कर्फ्यू के कालखंड से बाहर निकल रहा है।