गुरुग्राम के बिलासपुर स्थित भोरा खुर्द में एक 26 वर्षीय ताइक्वांडो प्लेयर की कथित तौर पर उसके कोच ने हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक कोच बार-बार लड़की से शादी के लिए कह रहा था। पुलिस ने बताया कि लड़का बेरोजगार था जिस वजह से लड़की उसे शादी के लिए लगातार मना कर रही थी।

लड़की का नाम सरिता है और उसने हाल ही में फिजिकल एजुकेशन में डिप्लोमा पूरा किया था और वह नौकरी की तलाश में थी। वहीं आरोपी कोच का नाम सोमवीर सिंह है वह एक रेसलर है और हाल ही में उसने नौकरी छोड़ दी थी। पुलिस के मुताबिक, यह घटना मंगलवार सुबह 4 बजे की है। आरोपी लड़की के घर पर मिलने पहुंचा और उससे शादी के लिए दबाव डालने लगा जब लड़की ने मना कर दिया तो देसी कट्टे से उसे मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस ने आगे बताया ‘फायरिंग की आवाज सुनते ही परिवारवाले लड़की के पास पहुंचे तो तब तक लड़की की मौत हो चुकी थी और आरोपी वहां से फरार हो गया था। परिजनों ने बयान में कहा कि आरोपी सरिता से शादी करने की जिद्द पर अड़ा हुआ था लेकिन वह बेरोजगार पति नहीं चाहती थी इसी वजह से वह शादी से इनकार कर रही थी। वह कई बार सरिता को मनाने घर पर भी आ चुका था।’

आरोपी सिंह झज्जर जिले के बगडोला गांव का निवासी है और बीते कई महीनों से अपने माता-पिता से दूर रह रहा है। बिलासपुर पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर जय प्रकाश ने बताया ‘हमें गांव से किसी ने फोन किया जिसके बाद हम घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद लड़की को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिन में पोस्टमार्टम के बाद बॉडी को परिवारवालों को सौंप दिया गया।’