Nuh News: हरियाणा के नूंह और गुरुग्राम में हिंसा का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी, दिल्ली और हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर कहा है कि किसी भी समुदाय के खिलाफ भड़काऊ भाषण न हो। सुप्रीम कोर्ट ने रैली और प्रदर्शन पर रोक नहीं लगाई है। इससे पहले हरियाणा पुलिस प्रमुख पी के अग्रवाल ने कहा कि राज्य में साम्प्रदायिक हिंसा के मामलों की जांच के लिए SIT का गठन किया जाएगा और इसमें बजरंग दल के सदस्य मोनू मानेसर की भूमिका की जांच की जा रही है। उन्होंने मीडिया से कहा कि राज्य में हालात काबू में हैं और नूंह में कर्फ्यू में थोड़ी देर के लिए छूट दी गयी है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम पूरी तरह सुरक्षित है और हिंसा की कोई खबर नहीं है।

Live Updates
16:34 (IST) 2 Aug 2023
Nuh Violence Live: मोनू मानेसर के खिलाफ एक्शन ले राजस्थान पुलिस- खट्टर

खट्टर ने कहा कि हरियाणा में हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सोमवार को शुरू हुई हिंसा में अब तक छह लोग मारे गए, 166 लोग गिरफ्तार किए गए, 90 को हिरासत में लिया गया। राजस्थान पुलिस बजरंग दल के मोनू मानेसर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है, हरियाणा सरकार मदद करेगी।

16:29 (IST) 2 Aug 2023
Nuh Violence Live Updates: हरियाणा ने केंद्रीय बलों की चार और टुकड़ियां मांगी

हरियाण के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य में केंद्रीय बलों की 20 टुकड़ियों को तैनात किया गया, उनमें से 14 को नूंह में, तीन को पलवल, दो को गुरुग्राम और एक टुकड़ी को फरीदाबाद में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि केंद्रीय बलों की चार और टुकड़ियां भेजने के लिए कहा गया है।

15:38 (IST) 2 Aug 2023
Live Updates: अधिकारी एक्शन लेंगे तो हिंसा नहीं होगी, हरियाणा विधानसभा स्पीकर का बयान

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा को लेकर विधानसभा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को हिंसा करने वाले लोगों सख्त एक्शन लेना चाहिए, ताकि हिंसा दोबारा ना हो।

15:27 (IST) 2 Aug 2023
Nuh Violence Live Updates: उत्तर पूर्व जिले में बजरंग दल ने किया प्रदर्शन

राजधानी नई दिल्ली के उत्तर पूर्व जिले में बजरंग दल के समर्थकों ने प्रदर्शन किया और ‘जय श्री राम ’ के नारे लगाए। पुलिस ने अवरोधक लगाकर उन्हें रोका। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिले में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है और स्थिति सामान्य है। दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ दिल्ली में नांगलोई पुलिस थाने के बाहर ‘सड़कों पर खून बहाया जाएगा’ के नारे लगाए गए।’’ मालीवाल ने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी साझा किया और दावा किया कि यह क्लिप सोमवार को सोशल मीडिया में सामने आई थी। उन्होंने लिखा, ‘‘ अब तक मणिपुर और हरियाणा हिंसा से पीड़ित हैं, अब क्या दिल्ली में भी ये होने दिया जाएगा? एक तरफ तो पुलिस कह रही है कि अगर कहीं कोई गलती करता है तो वे कार्रवाई करेंगे। ये वीडियो सोमवार से सामने है। क्या पुलिस ने इस वीडियो की जांच की है?अगर ये वीडियो सही है तो इन लोगों को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया।’’

15:26 (IST) 2 Aug 2023
Nuh Violence Live Updates: दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा

दिल्ली पुलिस ने कहा, ‘‘दिल्ली से सटे हरियाणा के कुछ जिलों में हिंसा के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं और आवश्यक स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। दिल्ली की सुरक्षा तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के किसी भी प्रयास से सख्ती से निपटा जाएगा।’’ अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी है साथ ही वे शांति समितियों के साथ बैठकें कर रहे हैं, इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।

15:25 (IST) 2 Aug 2023
Nuh Violence Live Updates: VHP ने हनुमान चालीस पढ़ जताया विरोध

हरियाणा के कुछ जिलों में हिंसा की घटनाओं को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। VHP और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के नूंह तथा गुरुग्राम में साम्प्रदायिक हिंसा के खिलाफ बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर प्रदर्शन किए जिससे शहर के कई हिस्सों में जाम लग गया। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में बजरंग दल के समर्थक निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन के समीप हनुमान चालीसा पढ़ते दिखाई दिए। बाद में उन्होंने विकास मार्ग अवरुद्ध करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें हटा दिया।

14:00 (IST) 2 Aug 2023
Live Updates: नूंह हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, VHP की रैलियों पर रोक लगाने की मांग

नूंह हिंसा का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। बजरंग दल और वीएचपी की रैलियों को रोकने को लेकर यह याचिका दर्ज हुई है। याचिकाकर्ता की तरफ से वरिष्ठ वकील सीयू सिंह ने दिल्ली-NCR में रैलियों पर रोक लगाने की मांग चीफ जस्टिस (CJI) के सामने रखी है।

13:46 (IST) 2 Aug 2023
Live Updates: VHP और बजरंग दल ने दिल्ली-फरीदाबाद और बदरपुर बॉर्डर किया जाम

विश्व हिन्दू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने नूंह में हुई हिंसा के विरोध में दिल्ली फरीदाबाद रूट को जाम कर दिया है। हालांकि प्राशासन मौके पर मौजूद है और समझाइश के प्रयास जारी हैं। VHP और बजरंग दल ने आज देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया है। इसका असर गुरुग्राम, दिल्ली सहित कई इलाकों में देखा गया है।

13:18 (IST) 2 Aug 2023
Live Updates: नूंह हिंसा पर मायावती का बयान

बसपा प्रमुख मायावती ने नूंह हिंसा पर बयान देते हुए कहा,” हरियाणा में दंगों का भड़कना, बिना किसी रोक-टोक के गुरुग्राम के कुछ हिस्सों में इसका फैलना, हिंसा भड़कना और सार्वजनिक संपत्ति और धार्मिक स्थलों को भारी नुकसान पहुंचाना, मणिपुर की तरह हरियाणा में भी कानून-व्यवस्था की विफलता को साबित करता है।''

13:14 (IST) 2 Aug 2023
Live Updates: दिल्ली के घोंडा चौक पर VHP का प्रदर्शन

नूंह हिंसा के खिलाफ बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के घोंडा चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह पुलिस बैरिकेडिंग की गई है। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने हरियाणा के नूंह में हाल ही में हुई हिंसक झड़पों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है।

11:16 (IST) 2 Aug 2023
Live Updates : गृहमंत्री अनिल विज का बयान

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ताज़ा बयान में कहा, “नूंह में स्थिति नियंत्रण में है, करीब 44 एफआईआर दर्ज की गई हैं। अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके पीछे एक साजिश है। जिस तरह से पत्थर, हथियार और गोलियां मिलीं, ऐसा लगता है कि इसके पीछे कोई मास्टरमाइंड है। हम विस्तृत जांच करेंगे और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।”

11:08 (IST) 2 Aug 2023
Live Updates: दिल्ली के निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन इलाके में VHP का प्रदर्शन

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसक झड़पों के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के आह्वान के बाद बजरंग दल के सदस्यों ने दिल्ली निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन पर प्रदर्शन किया। इस दौरान भारी पुलिस बल इलाके में तैनात है।

11:06 (IST) 2 Aug 2023
Live Updates: गुरुग्राम के बादशाहपुर में हालात नॉर्मल, एसीपी का बयान

बादशाहपुर में एसीपी मुख्यालय गुरुग्राम मनोज कुमार ने कहा, “स्थिति सामान्य है और हम बादशाहपुर में सामान्य स्थिति बनाए रखने की दिशा में काम कर रहे हैं। कल रात आगजनी की तीन अलग-अलग घटनाओं की सूचना पर तीन मामले दर्ज किए गए।”

10:44 (IST) 2 Aug 2023
Live Updates: जानिए हरियाणा के नूंह में क्यों हुआ बवाल?

हरियाणा के नूंह जिले में सोमवार को जमकर बवाल हुआ। यहां स्थानीय लोगों की भीड़ ने VHP के एक जुलूस को रोकने की कोशिश कर कारों में आग लगा दी। इस दौरान दो होम गार्ड्स सहित 3 लोगों की गोली लगने से मौत हो गई और लगभग एक दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए। जानिए क्या हैं कारण?

Nuh News: हरियाणा के नूंह में क्यों हुआ बवाल? 3 की मौत, 15 से ज्यादा घायल, जानिए लेटेस्ट अपडेट
10:40 (IST) 2 Aug 2023
Live Updates: सीएम खट्टर का बयान, कहा-दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी है कि घटना में दो होम गार्ड और चार नागरिकों सहित छह लोगों की मौत हो गई है। अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनकी रिमांड ली जा रही है। सीएम ने कहा, “दोषी पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। हम जनता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं, राज्य में स्थिति सामान्य है, जनता से शांति, शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील करते हैं।”

10:05 (IST) 2 Aug 2023
Live Updates: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का बयान, कहा-यात्रा के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी गई थी

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मीडिया से बात करते हुए यात्रा की अनुमति पर सवाल उठाते हुए कहा, “जिला प्रशासन को यात्रा के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी गई थी। इस वजह से यह हिंसा हुई है, हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी”

09:57 (IST) 2 Aug 2023
Live Updates: गुरुग्राम एसीपी वरुण दहिया का बयान, कहा- यहां हालात नॉर्मल हैं

गुरुग्राम एसीपी वरुण दहिया (क्राइम) ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “सभी स्कूल, कॉलेज और कार्यस्थल सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। यातायात की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं है। इंटरनेट भी चालू है। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे सोशल मीडिया पर अफवाहों पर ध्यान न दें। अगर कोई कोई जानकारी रिपोर्ट करना चाहता है, तो वे आप हेल्पलाइन नंबर '112' पर संपर्क कर सकते हैं।”