Nuh Violence: हरियाणा के नूंह जिले में एक बार फिर से हिंसा हुई है। यहां दो पक्षों के बीच हुए पथराव और मारपीट में महिला की जलने से मौत हो गई। हालात को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।
यह पूरी घटना हरियाणा के नूंह जिला अन्तर्गत पुन्हाना थाना क्षेत्र में लहरवाड़ी गांव की है। यहां पुराने विवाद ने तूल पकड़ लिया है। शुक्रवार शाम को लहरवाड़ी गांव में दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ। विवाद के दौरान आग लगने से एक महिला की मौत हो गई। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए इलाके में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।
हादसे के दौरान मृत युवती के परिजनों ने आरोपी पक्ष पर हत्या का आरोप लगा रहा है। वहीं दूसरे पक्ष के लोग युवती के आत्मदाह की बात कह रहे हैं। पुन्हाना पुलिस ने मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। फिलहाल पुलिस सबूत जुटाकर मामले की जांच में जुट गई है। इस झगड़े और आगजनी की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।
मृतक महिला के भाई ने क्या बताया?
मृतक महिला के भाई के अनुसार, आरोपियों ने पथराव के दौरान उसकी बहन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिसमें उसकी बहन पूरी तरह जल गई। आग से जलने के कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक महिला दिव्यांग थीं। वो तलाकशुदा थी और लंबे समय से अपने पिता के घर पर ही रह रही थी। वहीं, दूसरा पक्ष इसे आत्मदाह कह रहा है। महिला की मौत के बाद गांव में तनाव है।
ताजा मामला क्या?
गुरुवार को पुराने विवाद में दोनों पक्षों को जांच के लिए डीएसपी कार्यालय बुलाया गया। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। वहीं इस दौरान गांव के कुछ लोगों द्वारा आरोपियों को गांव में वापस बुलाने की मांग की गई। दोनों पक्षों में इसको लेकर तनाव बढ़ गया।
रिजवान हत्याकांड के मुद्दे पर बढ़ा विवाद
स्थानीय लोगों के अनुसार, शुक्रवार को पुलिस की मौजूदगी में पुराने मामले (रिजवान हत्याकांड) के आरोपी पक्ष के लोग लहरवाड़ी गांव में अपने घर आए तो पीड़ित परिवार ने विरोध जताया। पुराने मामले में संलिप्त आरोपियों की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी नहीं होने व फरार आरोपियों को गांव में बसाने के मुद्दे पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई और वो पथराव में तब्दील हो गई। इसी संघर्ष में आग लगने से एक महिला की मौत हो गई।
पुराना मामला क्या है?
9 मई 2024 को लहरवाड़ी गांव में एक खेत में जबरदस्ती मिट्टी डालने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ था। विवाद के दौरान घायल हुए रिजवान की दूसरे दिन इलाज के दौरान रोहतक पीजीआई में मौत हो गई थी। परिजनों द्वारा दी गई शिकायत पर पुन्हाना पुलिस ने जल्लू, नौसाद, कईफा, साजिद, राहुल, रमजान, सलिम, युसुफ, आलम, मुदट, समसु, रहीस, वासिक, सिराजुद्दीन, कल्लू, अकबरी, कौशल, जाहिद व इजहार सहित 15 आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की थी।
LIVE: ‘सत्ता भूल के लिए कांग्रेस ने धर्म के आधार पर आरक्षण दिया’, पीएम मोदी का हमला
परिजनों ने कई बार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई तो पुलिस ने मामले में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन, कई आरोपी गांव से फरार थे। शुक्रवार (13 दिसंबर) को फरार आरोपियों के वापसी के दौरान गांव में संघर्ष के बाद तनाव बढ़ गया।
जांच अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि सूचना मिली थी कि ग्राम लहरवाड़ी में पेट्रोल डालकर एक महिला को आग के हवाले कर दिया गया है। मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मृत महिला की पहचान मो. याकूब की पुत्री के रूप में की गई है। उम्र 32 साल के करीब है। मामले में कई लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें से कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें-
‘नेहरू से लेकर इंदिरा तक…’ गांधी परिवार पर लोकसभा में जमकर बरसे पीएम मोदी
वित्त विभाग की चिंता के बावजूद महिलाओं को 2100 रुपये देने पर क्यों अड़े हैं केजरीवाल?