हरियाणा में कांग्रेस पार्टी अपनी हार पचा नहीं पा रही है। कांग्रेस की हार की एक बड़ी वजह आपसी मतभेद माने जा रहे हैं। अब अंबाला कैंट से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे परविंदर पाल परी ने अपनी ही पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। परविंदर पाल परी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वो चुनाव हारे नहीं हैं, उन्हें चुनाव हरवाया गया है। परविंदर पाल परी ने भूपिंदर सिंह हुड्डा और दीपेंदर हुड्डा पर शब्द बाण छोड़ते हुए उन्हें BD गैंग करार दिया।
परविंदर पाल परी ने ANI से बातचीत में कहा कि चुनाव हारना और चुनाव हरवाना… दोनों में फर्क होता है। भूपिंदर सिंह परी को चुनाव हरवाया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने ही एक बागी उम्मीदवार खड़ा करके और पूरे षड्यंत्र के तौर पर एक बागी उम्मीदवार खड़ा करके चुनाव हराने की कोशिश की और उनकी मंशा पूरी भी हुई।
कुमारी सैलजा की नाराजगी से जुड़े सवाल पर परविंदर पाल परी ने कहा कि कुमारी सैलजा ही अपनी नाराजगी के बारे में बेहतर बता पाएंगे। अगर वो सही टाइम पर आतीं तो चुनाव के नतीजे कुछ और ही होते।
अंबाला कैंट में हार के सवाल पर वह भूपिंदर सिंह हुड्डा और दीपेंदर हुड्डा पर प्रहार करते हुए उन्हें BD गैंग करार दिया। उन्होंने कहा कि अंबाला कैंट को लेकर राहुल गांधी को मिसगाइड किया गया। पूरे हरियाणा में ये बात है कि एक ही छत के नीचे रहने वाले परिवार जो छह बारी चुनाव हार जाता हैं, उसके बाद भी कांग्रेस पार्टी उन्हें एक टिकट देती है। वो एक टिकट से भी नाखुश हुए और उन्होंने अपनी बेटी को अंबाला कैंट से आजाद उम्मीदवार के तौर पर उतार दिया।
उन्होंने आगे कहा कि BD गैंग उनको पूरा सपोर्ट करता है। अंबाला से सटी अंबाला सिटी विधानसभा सीट पर जहां से निर्मल सिंह को टिकट मिलती है, वहां उनके सामने दो प्रत्याशी खड़े होते है, उनके बैठाने के लिए दीपेंदर सिंह हुड्डा सहित कई बड़े नेता पहुंचते हैं। उनको बैठा दिया जाता है लेकिन अंबाला कैंट में दीपेंदर हुड्डा चित्रा सरवारा को सपोर्ट करते हैं और उनके पक्ष में फोन करते हैं कि परविंदर सिंह परी का साथ नहीं देना है। इतना बड़ा षड्यंत्र रचा गया हरियाणा कांग्रेस के द्वारा।