कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने लड़कियों को लेकर एक टिप्पणी कर दी थी, जिस पर अब घमासान मच गया है। इसको लेकर काफी विवाद हो रहा है। कई नेता भी अनिरुद्धाचार्य की टिप्पणियों को गलत बता रहे हैं। अनिरुद्धाचार्य सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं और वायरल होते रहते हैं। अब हरियाणा के कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने भी अनिरुद्धाचार्य पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा की कथावाचक और संत में बहुत अंतर होता है। वहीं कांग्रेस नेता अलका लांबा ने तो कालिख पोतने की धमकी दे दी।

कथावाचक और संत में बहुत अंतर- अनिल विज

अनिल विज ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “कथावाचक और संत में बहुत अंतर होता है । हाल ही में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के कई बयानों पर विवाद खड़ा हो गया है । कथावाचक कोई भी चार किताबें पढ़ कर बन जाता है परंतु संत वह होते हैं जिन्होंने धार्मिक, आध्यात्मिक या नैतिक रूप से उच्च दर्जा प्राप्त हो।जिन्होंने आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त कर लिया हो और ईश्वर के साथ एकाकार हो गए हों, वे संत होते हैं। लोगों को कथावाचकों की बोलीं पर ध्यान न देकर संतों की वाणी पर अमल करना चाहिए।”

मुंह पर कालिख पोत देती- अलका लांबा

कांग्रेस महिला मोर्चा की अध्यक्ष अलका लांबा ने रविवार को कहा कि अगर मैं होती और मेरे बस में होता तो अनिरुद्धाचार्य के मुंह पर कालिख पोत देती। उन्होंने कहा कि बहुत लोग कहेंगे कि अलका लांबा ने हमारे गुरु जी के खिलाफ ऐसा बोल दिया लेकिन मैं ऐसे लोगों से कहना चाहती हूं कि आपको गुस्सा अनिरुद्धाचार्य के बयान पर होना चाहिए, मेरे ऊपर नहीं।

‘पढ़ाई के बाद लड़कियां फिल्म देखने जाती हैं और…’, खुशबू पाटनी ने शेयर किया अनिरुद्धाचार्या के पुराना बयान

अनिरुद्धाचार्य ने क्या कहा था?

अनिरुद्धाचार्य ने लिव इन रिलेशनशिप को लेकर एक बयान दिया था, जिसके कारण विवादों में आए हैं। उन्होंने कहा था कि अब लोग जल्दी-जल्दी शादी करना शुरू करेंगे क्योंकि अब लड़कियां लाते हैं 25 साल की और 25 साल की लड़की चार जगह मुंह मार चुकी होती है।

अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि आप कैसी बहु चाहती हो जो लिव इन में रहकर आई हो? क्या आपमें से कोई भी मां अपने बेटे के लिए लिव इन में रहने वाली बहू चाहेगी? मैंने कहा की शादी से पहले लिव इन में रहना गलत है तो लोगों ने मेरा विरोध किया, क्योंकि हमने सत्य बोला।