किसान एक बार फिर दिल्ली की ओर कूच करने की तैयारी में हैं। बताया जा रहा है कि 13 फरवरी को पंजाब और हरियाणा से बड़ी संख्या में किसान दिल्ली पहुंचने वाले हैं, वहां पर उनकी तरफ से एमएसपी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। अब सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन द्वारा हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
हरियाणा के अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, सिरसा, हिसार और फतेहाबाद में इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड कर दी गई हैं। अभी के लिए 11 फरवरी से 13 फरवरी के लिए ये रोक लगाई गई है, बाद में जरूरत के हिसाब से इसे बढ़ाने पर भी विचार किया जा सकता है। जानकारी मिल रही है कि हरियाणा -पंजाब स्थिति शंभू बॉर्डर से होते हुए किसान दिल्ली तक का रास्ता तय करने वाले हैं। इसी वजह से पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया गया है और भारी पुलिस फोर्स तैनात है।
यहां ये समझना जरूरी है कि कुछ दिन पहले ही नोएडा में किसानों ने बड़ी संख्या में सही मुआवजे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। उस वजह से दिल्ली से नोएडा जाने वाले लोगों को महा जाम में फंसना पड़ा, घंटों तक गाड़ियां सड़कों पर रेंगती रही और पुलिस को भी स्थिति संभालने में कई घंटे लग गए। अब एक बार फिर वैसी स्थिति ना बने, इसी वजह से पहले से ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं।
पुलिस को ऐसे इनपुट मिले हैं कि किसान हरियाणा-पंजाब के तीनों ही बॉर्डर से दिल्ली कूच की तैयारी करेंगे, लेकिन सबसे ज्यादा बवाल की स्थिति शंभू बॉर्डर पर बन सकती है। इसी वजह से वहां पर कटीले तार लगा दिए गए हैं, जेसीबी के जरिए खुदाई करवा दी गई है और पूरे बॉर्डर को भी सील कर दिया गया है। किसान आंदोलन के दौरान भी क्योंकि इसी बॉर्डर से होते हुए किसान दिल्ली पहुंचे थे, ऐसे में इस बार यहां भी उन किसानों को रोकने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।