पंजाब के गुरदासपुर बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्टर सनी देओल शुक्रवार को हरियाणा के हिसार में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। बीजेपी सांसद ने इस दौरान अपनी सुपरहिट फिल्म ‘दामिनी’ का डॉयलग बोलकर बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगे।

उन्होंने कहा कि ‘तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीष, पर 21 तारीख को याद रखना कमल के फूल का बटन दबाना है। नहीं तो यह ढाई किलो का हाथ जब उठता है तो क्या होता है। इस बार आपसे सिर्फ ये ढाई किलो का हाथ जोड़ने आया हूं। इसके बाद उन्होंने अपना भाषणा समाप्त होने के बाद अपनी एक और फिल्म ‘गदर’ का डॉयलग ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा’ बोलकर भाषण खत्म किया।

इस दौरान बॉलीवुड एक्टर को देखने के लिए भारी भीड़ जुट गई थी। दरअसल सनी हिसार के नारनौंद से पार्टी प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु के पक्ष में वोट करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जितना प्यार आप मुझे करते हैं उतना ही प्यार अभिमन्यु को भी करना। उन्होंने गुरदासपुर में लोकसभा चुनाव मेरी मदद की थी। मैं उस समय राजनीति में नया था तब अभिमन्यु ने मेरी बहुत हौसला अफजाई की थई। लेकिन अब मेरी बारी है। बता दें कि अभिमन्यु इस साल हुए लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के पंजाब चुनाव प्रभारी रहे हैं।

बताया जा रहा है कि इसी दौरान सनी देओल की उनसे मित्रता हुई। बता दें कि सनी देओल चुनाव प्रचार और जनसभाओं के दौरान अपनी फिल्मों के डॉयलाग बोलते रहे हैं। वहीं सनी के इस डॉयलाग पर ट्वीटर यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने कहा कि ‘धमकाने गये हो वोट मांगने? फिल्मी दुनिया से बाहर आ जाओ! मोदी जी अभी अभी ही माहौल बना कर गये है!’ एक यूजर कहते हैं ‘कभी अपने संसदीय क्षेत्र में गए हो चुनाव के बाद?’

वहीं एक अन्य यूजर ने कहा ‘यह एक असफल एक्टर का नाटक भर है। बीजेपी को विधानसभा चुनाव से पहले अपना नाम बदलकर जुमला नौटंगी बीजेपी पार्टी रख लेना चाहिए।’ एक यूजर कहते हैं ‘अपने संसदीय क्षेत्र में तो सनी पाजी किसी और को इंचार्ज बना चुके हो।’

मालूम हो कि हरियाणा में सोमवार (21 अक्टूबर) को वोट डाले जाएंगे। शनिवार (19 अक्टूबर, 2019) चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है।