Haryana Election Result 2019 Seat-Wise, Constituency-Wise: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में गुरुवार (24 अक्टूबर, 2019) शाम तक आए रुझानों/नतीजों में सत्तारूढ़ BJP और INC में कड़ा मुकाबला है। 90 सीटों वाली विस में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत (46 सीट) मिलता नहीं दिख रहा है।

सूबे में इस बार खट्टर सरकार ने 75 पार (75 सीटों से अधिक) का टारगेट रखा था, पर वह फिलहाल 39 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस भी 32 सीटों पर आगे है।

दुष्यंत चौटाला की JJP पहली बार विधानसभा चुनाव में उतरी है। चौटाला का दल 10 सीटों पर अभी आगे है। जेजेपी को पूरे परिदृश्य में किंग मेकर के रूप में देखा जा रहा है जो सरकार बनाने में अहम भूमिका निभा सकती है।

इंडियन नेशनल लोक दल दो सीटों पर जबकि लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी और बहुजन समाज पार्टी एक-एक सीट पर आगे चल रही है। जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा, ‘‘यह दिखाता है कि खट्टर सरकार के विरोध में लहर है।’’