कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनकी तरफ से भी नतीजों पर सवाल उठा दिए गए हैं। उनका कहना है कि कई विधानसभा क्षेत्रों से शिकायत आई है, ईसी को अब उन सभी से अवगत करवाया जाएगा। बड़ी बात यह है कि अभी तक कांग्रेस के निचले स्तर के नेता ही ऐसे बयान दे रहे थे, अब पहली बार राहुल गांधी ने भी सुर में सुर मिला दिए हैं।

चुनावी नतीजों पर राहुल गांधी का बयान

राहुल गांधी ने कहा है कि हम हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजे का विश्लेषण कर रहे हैं। अनेक विधानसभा क्षेत्रों से आ रही शिकायतों से चुनाव आयोग को अवगत कराएंगे।सभी हरियाणा वासियों को उनके समर्थन और हमारे बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम के लिए दिल से धन्यवाद। हक़ का, सामाजिक और आर्थिक न्याय का, सच्चाई का यह संघर्ष जारी रखेंगे, आपकी आवाज़ बुलंद करते रहेंगे। नेता प्रतिपक्ष की तरफ से जम्मू-कश्मीर के चुनावी नतीजों पर भी प्रतिक्रिया दी गई।

कांग्रेस जीते तो सब चंगा, हारने पर साजिश-षड्यंत्र का ठीकरा

जम्मू-कश्मीर पर क्या बोले राहुल

उन्होंने एक्स पर लिखा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया – प्रदेश में INDIA की जीत संविधान की जीत है, लोकतांत्रिक स्वाभिमान की जीत है। अब बीजेपी के नेता जरूर सवाल उठा रहे हैं कि कांग्रेस की नजरों में क्योंकि हरियाणा में हार हुई, इसलिए वहां लोकतंत्र भी हार गया और क्योंकि जम्मू-कश्मीर में जीत मिली, इसलिए वहां संविधान भी जीत गया। बीजेपी के तमाम नेताओं के मुताबिक हर चुनावी हार के बाद इसी तरह से कांग्रेस आरोप लगाती है और जनता का अपमान करती है।

कांग्रेस का हरियाणा को लेकर क्या आरोप

वैसे कांग्रेस के ही दूसरे नेता जयराम रमेश ने भी हरियाणा चुनाव के नतीजों पर गंभीर सवाल उठाए थे। उन्होंने उसे तंत्र की जीत बता दिया था। मीडिया से बात करते हुए जयराम रमेश ने कहा कि हरियाणा चुनाव के नतीजे हमें अस्वीकार्य है क्योंकि ये लोकतंत्र की हार हुई है और तंत्र की जीत हुई है। पवन खेड़ा ने तो एक कदम आगे बढ़कर ईवीएम की बैट्री तक पर सवाल उठा दिए। उन्होंने कहा कि हिसार, महेंद्रगढ़ और पानीपत जिलों से लगातार शिकायतें आ रही हैं कि यहां EVM की बैट्री 99% थी। इन जगहों पर कांग्रेस को हराने वाले नतीजे आए। वहीं, जिन मशीनों को नहीं छेड़ा गया और जिनकी बैट्री 60%-70% थी, वहां हमें जीत मिली। हम इन सारी शिकायतों को लेकर चुनाव आयोग जाएंगे।