Haryana Election Results/Chunav Results 2019: हरियाणा विधान सभा चुनाव के नतीजों और मिल रहे रुझानों से स्पष्ट हो गया है कि राज्य की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की मनोहर लाल खट्टर की सरकार की वापसी अब मुश्किल है। राज्य में त्रिशंकु विधान सभा के संकेत साफ-साफ झलक रहे हैं। हालांकि, बीजेपी अभी भी सबसे ज्यादा सीटों या रुझानों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है। इसके साथ ही यह भी स्पष्ट हो गया है कि राज्य की अगली सरकार की चाबी अब दुष्यंत चौटाला के हाथों में है। इनके साथ कई निर्दलीय विधायकों के भी भाव बढ़ने जा रहे हैं।

यहां देखें LIVE नतीजेहरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम 2019 | महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम 2019

राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जबर्दस्त टक्कर देखने को मिल रही है। ताजा रुझानों के मुताबिक दोपहर दो बजे तक बीजेपी 37 सीटों पर जबकि कांग्रेस नंबर दो पर रहते हुए 35 सीटों पर आगे चल रही थी। दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी 10 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर है। निर्दलीय समेत अन्य दलों के खाते में 8 सीटें जाती दिख रही हैं। इनमें से इंडियन नेशनल लोकदल (INLD ) के खाते में दो सीटें जाती दिख रही हैं।

राज्य की 90 सदस्यों वाली विधान सभा में बहुमत का जादुई आंकड़ा 46 है। इस लिहाज से देखें तो ताजा रुझानों के आधार पर बीजेपी बहुमत के आंकड़े से 9 सीट दूर है, अगर बीजेपी जेजेपी को साथ ले ले तो उसकी सरकार बननी तय है लेकिन जेजेपी के सियासी दांव पेंच और रुख से ऐसे समीकरण का बनना आसान नहीं दिख रहा। अगर सभी 6 निर्दलीय बीजेपी को समर्थन दे दें तब भी बीजेपी की सरकार नहीं बन सकती।

उधर, दूसरे नंबर पर चल रही कांग्रेस, जिसके पास फिलहाल 35 सीटें मिलने के संकेत हैं, को बहुमत के लिए 11 सीटों की दरकार है। चुनावी मिजाज और सियासी समीकरणों की बात करें तो जेजेपी कांग्रेस को समर्थन दे सकती है लेकिन इसके लिए कांग्रेस को बड़ी कामत चुकानी पड़ सकती है। दुष्यंत चौटाला उप मुख्यमंत्री का पद और कई दमदार मंत्रालयों की मांग कर सकते हैं। आईएनएलडी भी कांग्रेस को समर्थन दे सकती है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि कांग्रेस जो पिछले पांच साल से राज्य की सत्ता से बाहर है, बीजेपी को रोकने के लिए किसी भी समझौते के लिए तैयार हो सकती है।

विधानसभा चुनाव परिणाम 2019 के लाइव अपडेट jansatta.com पर पाएं। साथ ही जानें महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लाइव नतीजे।