Haryana  Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के तहत सभी राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। महम विधानभा सीट से कांग्रेस बलराम ढांगी को मैदान में उतारा है, उनके सामने बीजेपी ने दीपक हुड्डा को प्रत्याशी बनाया है। आम आदमी पार्टी ने विकास नेहरा को उम्मीदवार बनाया है। हरियाणा में मतदान 5 अक्टूबर को होगा, नतीजे 8 अक्टूबर को सामने आएंगे। इस खबर में आप महम विधानभा सीटके बारे में जान पाएंगे।

महम विधानसभा चुनाव: 2019

महम विधानसभा पर 2019 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी बलराज कुंडू जीते थे। उन्हें 49418 वोट मिले वहीं इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार आनंद सिंह डांगी कुल 37371 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और 12047 वोटों से हार गए थे। वहीं बीजेपी के शमशेर खरकड़ा 36106 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे थे।

विधानसभा चुनाव महम-2019
उम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1 बलराज कुंडू आज़ाद उम्मीदवार49418
2आनंद सिंह डांगीकांग्रेस
37371
3शमशेर खरकड़ा BJP
36106

भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान हैं बीजेपी के उम्मीदवार

कांग्रेस के बलराम ढांगी के सामने बीजेपी ने इस बार भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा को मैदान में उतारा है। इसलिए इस सीट का मुकाबला अब काफी दिलचस्प माना जा रहा है।

साल 2014 के विधानसभा चुनाव में 2014 में मेहम विधानसभा क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार आनंद सिंह दांगी जीते और विधायक बने थे, उन्हें कुल 50728 वोट मिले थे। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शमशेर सिंह खरकड़ा को कुल 41071 वोट मिले थे।