हरियाणा चुनाव में बीजेपी की राह मुश्किल होती नजर आ रही है। पार्टी ने अभी सिर्फ अपनी पहली ही उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है और बगावती सुर बुलंद होते नजर आ रहे हैं। कई नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है, कई निर्दलीय मैदान में उतर रहे हैं तो कई प्रेशर पॉलिटिक्स का खेल दिखा रहे हैं। बीजेपी के लिए इससे पहले भी हरियाणा में अंदरूनी कलह एक चुनौती रही है, अब तो चुनावी मौसम में भी इसने सिर उठाना शुरू कर दिया है।

हरियाणा चुनाव: बागियों की पूरी लिस्ट

इस समय कई दिग्गज नेता नाराज बताए जा रहे हैं, इस लिस्ट में सावित्री जिंदल से लेकर तरुण जैन तक जैसे नाम शामिल हैं। कई ने तो खुलकर पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है तो कोई अभी भी असमंजस में नजर आ रहे हैं। लेकिन बीजेपी के लिए चिंता की बात यह है कि टिकट कटने की वजह से यह सारे नेता नाराज हैं जिसका असर पार्टी के प्रचार पर भी पड़ सकता है। यहां जानिए बागी नेताओं की लिस्ट

सीटनाराज नेताफैसला
हिसारसावित्री जिंदलनिर्दलीय लड़ सकती हैं, कांग्रेस में जाने की भी अटकलें
रानियांरणजीत चौटालापार्टी से इस्तीफा, रानियां से चुनाव लड़ने पर अड़े
रतियालक्ष्मण नापाकांग्रेस ज्वाइन कर ली
रादौरकर्णदेव कांबोजसभी पदों से दिया इस्तीफा
बरवालामहंत दर्शन गिरीचुनाव लड़ने पर अड़े, पार्टी छोड़ी
चरखी दादरीसुखविंद्र मांढ़ीकार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पद से इस्तीफा
अटेलीकुलदीप यादवदो दिन में आगे का फैसला
उकलानाश्मशेर गिलप्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा
सोनीपतकविता जैनफूट-फूट कर रोईं, तीन दिन का अल्टीमेटम
बवानीखेड़ाबिशंबर वाल्मीकिपार्टी छोड़ने के दिए संकेत
तोशामशशिरंजन परमारभावुक हुए नेता, जल्द लेंगे फैसला
पृथलादीपक डागर8 सितंबर को आगे का फैसला
महमराधा अहलावतनिर्दलीय लड़ने पर विचार
सफीदोंजसबीर देशवालपार्टी से दे दिया इस्तीफा
गुड़गांवनवीन गोयलनिर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान
बेरीअमित अहलावतसमर्थकों के साथ बैठकों का दौर
कोसलीसुनील रावपार्टी छोड़ी, निर्दलीय लड़ने का विचार
रेवाड़ीसतीश खोलाइस्तीफा दिया, निर्दलीय लड़ने का ऐलान
इसरानाआशु शेराइस्तीफा दिया, कुछ दिनों में फैसला
समालखाशशिकांत कौशिक8 सितंबर समर्थकों के साथ बैठक
मुलानाराजबीर बराड़ासमर्थकों ने की नारेबाजी
थानेसरजयभगवान शर्मा डीडीनिर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं
पिहोवाकार्यकर्ता नाराजप्रत्याशी बदलने की मांग पर अड़े
सांपला किलोईकृष्णमूर्ति हुड्डाकार्यकर्ताओं की बैठक, जल्द फैसला

कहां है कांटे की टक्कर, किन मुद्दों पर जबरदस्त सियासत? हरियाणा चुनाव की हर डिटेल

वैसे इस समय बीजेपी दावा कर रही है कि नाराज नेताओं को मना लिया जाएगा। खुद सीएम नायब सिंह सैनी से लेकर मनोहर लाल खट्टर बागियों को मनाने में लगे हैं। कई नेताओं से मुलाकात की गई है, कई को आश्वासन दिया गया है, देखना यह है कि मनाने की कवायद कितनी सफल रहती है। वैसे इस समय कांग्रेस भी इस सियासी आग में घी डालने का काम कर रही है।

Haryana Election: कांग्रेस की बीजेपी पर चुटकी

कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने तो दावा कर दिया है कि बीजेपी के पास अब इतने उम्मीदवार ही नहीं कि वो सीटों पर उतार सके, इस वजह से बाहरी चेहरों पर दांव चलना पड़ रहा है। इस समय सीएम नायाब सिंह सैनी का लाडवा से लड़ना भी विरोधियों को चुटकी लेने का मौका दे गया है। करनाल से जीतने वाले नायाब अब कुरुक्षेत्र से सटी लाडवा से चुनावी मैदान में उतार दिए गए हैं। दुष्यंत चौटाला ने तो सीएम को कटी पतंग तक बता डाला है।