हरियाणा विधानसभा चुनाव के तहत सभी राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बहादुरगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस ने राजिंदर सिंह जून को उम्मीदवार बनाया है, वहीं बीजेपी ने दिनेश कौशिक को मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप चिकारा होंगे, जेजेपी और आसपा के उम्मीदवार बलवान सिंह होंगे। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 अक्टूबर को होगा और नतीजे 8 अक्टूबर को सामने आएंगे। इस आर्टिकल में आप बहादुरगढ़ विधानसभा के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

बहादुरगढ़ विधानसभा चुनाव: 2019

हरियाणा विधानसभा चुनाव-2019 में कांग्रेस के उम्मीदवार राजिंदर सिंह जून जीते और विधायक बने थे, कांग्रेस ने इस बार भी उन्हें ही मौका दिया है। तब उन्हें कुल 55825 वोट मिले थे जबकि उनके सामने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नरेश कौशिक कुल 40334 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और 15491 वोटों से हार गए थे।

बहादुरगढ़ विधानसभा चुनाव: 2019 
उम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1राजिंदर सिंह जून Congress 55825
2नरेश कौशिक
BJP

40334
3नफे सिंह राठीINLD
24799

2014 में बीजेपी का था इस सीट पर कब्जा

बहादुरगढ़ विधानसभा पर 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नरेश कौशिक जीते और विधायक बने थे। उन्हें कुल 38341 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार राजिंदर सिंह जून कुल 33459 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वे 4882 वोटों से हार गए थे।

एक बार फिर इन दोनों नेताओं के बीच ही मुकाबला है। इस बार आम आदमी पार्टी और जेजेपी के आने से भी मुकाबला काफी दिलचस्प माना जा रहा है।