Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में BJP दस साल की सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रही है। बीजेपी और कांग्रेस के बीच लोकसभा में हुई जबरदस्त टक्कर के चलते विधानसभा चुनाव में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इस चुनाव में अंबाला सिटी की सीट काफी अहम होगी, जहां पिछले दो बार से बीजेपी की जीत हो रही है, अब यह देखना अहम होगा कि क्या इस बार बीजेपी प्रत्याशी हैट्रिक लगा दी गई है।

इस बार फिर से बीजेपी ने अपने मंत्री असीम गोयल को अंबाला सिटी सीट से प्रत्याशी बनाया है। वहीं कांग्रेस की तरफ से इस सीट पर चौधरी निर्मल सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी ने इस सीट से केतन शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। वहीं जेजेपी- आजाद समाज पार्टी के गठबंधन ने पारुल नागपाल को प्रत्याशी बनाया है।

पार्टीउम्मीदवार
बीजेपीअसीम गोयल
कांग्रेसचौधरी निर्मल सिंह

Haryana  Assembly Election 2024: महम विधानसभा पर कौन मारेगा बाजी, जानिए प्रत्याशियों के नाम

2019 विधानसभा चुनाव के नतीजे

2019 में हुए विधानसभा चुनाव मे बीजेपी के असीम गोयल ने यहां जीत हासिल की थी। असीम गोयल को इस चुनाव में 64,896 वोट हासिल हुए थे। दूसरे स्‍थान पर निर्दलीय प्रत्‍याशी निर्मल सिंह मोहरा रहे थे। निर्मल सिंह को 55,944 वोट मिले थे। कांग्रेस के जसबीर सिंह तीसरे नंबर पर रहे थे। वो सिर्फ 20,091 वोट ही हासिल कर पाए थे।

हरियाणा विधानसभा चुनाव
उम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1असीम गोयलबीजेपी64,896 
2निर्मल सिंहनिर्दलीय55,944

2014 विधानसभा चुनाव के नतीजे

2014 में हुए विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी के असीम गोयल ने यहां से जीत हासिल की थी। असीम गोयल ने एचजेसीपीवी प्रत्याशी को 23,252 वोटों यानी इस सीट पर हुए कुल मतदान के 14.4% वोटों के अंतर से हराया था। 2014 में इस सीट पर BJP का वोट शेयर 37.29% था।