Air India Plane Crash: हरप्रीत कौर होरा ने सोचा था कि वह अपने पति को सरप्राइज देंगी क्योंकि 16 जून को उनके पति का बर्थडे है। हरप्रीत इस मौके को मिस नहीं करना चाहती थी लेकिन उनकी किस्मत में कुछ और ही लिखा था। हरप्रीत ने लंदन जाने के लिए पहले 19 जून का टिकट बुक कराया था लेकिन पति के बर्थडे के लिए उन्होंने इसे रद्द कर 12 जून का कर लिया।

हरप्रीत ने ऐसा सिर्फ इसलिए किया क्योंकि वह लंदन में अपने पति का जन्मदिन मना सकें लेकिन जिस विमान में वह बैठी थीं, वह टेक ऑफ करने के तुरंत बाद ही हादसे का शिकार हो गया।

हरप्रीत बेंगलुरु में एक आईटी कंपनी में नौकरी करती थीं। इसे भी किस्मत की मार ही कहा जाना चाहिए कि बेंगलुरु से फ्लाइट लेने के बजाय हरप्रीत ने अहमदाबाद से फ्लाइट लेने का ऑप्शन चुना क्योंकि वह दिल की सर्जरी से उबर रहे अपने पिता के साथ वक्त बिताना चाहती थीं। अहमदाबाद में ही हरप्रीत का मायका है।

‘गुड बाय इंडिया, हम खुशी-खुशी वापस जा रहे हैं’

हरप्रीत के ससुर हरजीत सिंह होरा ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “हरप्रीत ने 16 जून को मेरे बेटे का जन्मदिन मनाने की प्लानिंग की थी, वह उससे मिलने जाती रहती थी लेकिन इस बार यह अनहोनी हो गई और वह हमेशा के लिए चली गई।”

हादसे के बाद सदमे में है पूरा परिवार

हरप्रीत के फ्लाइट में बैठने से पहले परिवार के व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज आया था- हरप्रीत बेटा हैप्पी जर्नी। पूरा परिवार खुश था लेकिन इस दुर्घटना के बाद सभी खामोश हो गए हैं। हरप्रीत के चाचा राजेंद्र सिंह होरा कहते हैं, “हमारा पूरा परिवार टूट गया है और इस हादसे ने हमें हिलाकर रख दिया है।”

2020 में हरप्रीत की शादी हुई थी लेकिन करियर के चलते उनके पति लंदन में और वह बेंगलुरु में रहती थीं। शादी के बाद हरप्रीत लंदन में अपने पति के साथ 1 साल 3 महीने तक रहीं।

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज 14 जून 2025, Aaj Ki Taaja Khabar LIVE:

राजेंद्र सिंह होरा बताते हैं कि हरप्रीत हमेशा के लिए लंदन में रहने की योजना बना रही थी। उसने बहुत सारे सपने बने थे और वे साथ रहने की तैयारी कर रहे थे लेकिन तभी यह दुखद हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें- आखिर कैसे क्रैश हुआ प्लेन? सही कारण पता लगाने में लग सकता है एक साल