हरियाणा के हिसार में पंचायत के तुगलकी फरमान का मामला सामने आया है। यहां उकलाना के पास एक गांव में इंटरकास्ट मैरिज से आग बबूला पंचायत ने लड़के के परिवार को गांव छोड़ने का फरमान सुना दिया है। वहीं, लड़की के परिजनों को भी अपने बेटी से सारे रिश्ते खत्म करने की के लिए कहा गया है। फरमान सुनाते वक्त पंचायत में 11 लोग शामिल थे। इस दौरान उन्होंने लड़के वालों को उनका पक्ष सुनना भी मुनासिब नहीं समझा और सिर्फ जाति से बाहर विवाह करने पर उन्हें गांव से बाहर करने का फैसला सुना दिया।

अपने तुगलकी फरमान में पंचायत ने लड़के के परिवार को 31 जनवरी से पहले गांव से 50 किलोमीटर दूर रहने का आदेश दिया है। सरपंच के पति के का कहना है कि गांव में शांति कायम रखने के लिए यह कदम जरूरी था। क्योंकि, काफी वक्त से बिरादरी से बाहर शादी करने के कई मामले सामने आ चुके थे।

पंचायत के इस फरमान की जानकारी पुलिस को मिल चुकी है। नवभारत टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक डीएसपी जयपाल सिंह ने कहा है कि सरपंच प्रतिनिधि समेत पंचायत में शामिल सभी लोगों को पुलिस ने थाने में बुला लिया है। वहीं, लड़के के भाई का कहना है कि लड़की के परिजनों ने उसके घर में घुसकर तोड़फोड़ की। इस मामले में लड़के की तरफ से थाने में शिकायत दर्ज करा दी गई है। उकलाना थाना क्षेत्र के एसएचओ का कहना है कि लड़का और उसके परिजनों को हर हाल में सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।