हरिशंकर ब्रह्मा देश के नए चीफ इलेक्शन कमिश्नर होंगे। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में गुरुवार को यह जानकारी दी गई।

ब्रह्मा शुक्रवार (16 जनवरी) को कार्यभार ग्रहण करेंगे। वह वी.एस.संपत की जगह लेंगे। संपत गुरुवार को 65 वर्ष की आयु में चीफ इलेक्शन कमिश्नर पद से रिटायर हो गए।

ब्रह्मा, जे.एम. लिंगदोह के बाद पूर्वोत्तर के दूसरे अधिकारी हैं, जो चीफ इलेक्शन कमिश्नर होंगे। विज्ञप्ति के मुताबिक, निर्वाचन आयोग के सबसे वरिष्ठ अधिकारी ब्रह्मा की नियुक्ति राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा की गई।

1975 बैच के आंध्र प्रदेश कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी 60 वर्षीय ब्रह्मा असम के निवासी हैं। वह पूर्व केंद्रीय ऊर्जा सचिव के पद पर रह चुके हैं। वह 25 अगस्त 2010 को चुनाव आयुक्त बने थे।