गुजरात के पाटिदार अनामत आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल की शादी संपन्न हो गई। रविवार (27 जनवरी) को हार्दिक पटेल अपनी बचपन की दोस्त किंजल पारिख के साथ परिणय सूत्र के बंधन में बंध गए। उनकी शादी गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के दिगसागर गांव में स्थित एक मंदिर में रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुई। शादी का समारोह बेहद ही साधारण तरीके से आयोजित किया गया।

हार्दिक की शादी में रिश्तेदार और बेहद करीबी लोगों को ही आमंत्रित किया गया। गौरतलब है कि किंजल पारिख भी पटेल समुदाय से हैं। हार्दिक ने खुद स्पष्ट किया था कि वह अंतरजातीय विवाह नहीं करे हैं। उन्होंने कहा था कि किंजल पारिख पटेल हैं और पाटीदार समुदाय से संबंध रखती हैं।

जानकारी के मुताबिक किंजल हार्दिक की बहन मोनिका के साथ पढ़ती थीं और उनके घर अक्सर आया करती थीं। किंजल पारिख का परिवार मूल रूप से विरामगाम का रहने वाला है। लेकिन, अब सूरत में सेटल हो चुका है। हार्दिक की पत्नी कॉमर्स में ग्रैजुएट हैं और फिलहाल गांधीनगर से एलएलबी की पढ़ाई कर रही हैं।
