लखीमपुर खीरी मामले में एक और गवाह पर हमला हुआ है। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के वकील रमन ढाका ने एक ट्वीट करते हुए गवाह हरदीप सिंह की फोटो पोस्ट की है, जिसमें वो जख्मी नजर आ रहा है। रमन ढाका के ट्वीट के मुताबिक, बिलासपुर के रहने वाले हरदीप पर हमला करने वाले लोग भारतीय जनता पार्टी के हैं।

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “लखीमपुर किसान नरसंहार में एक और गवाह हरदीप सिंह पर भाजपा के गुंडों ने हमला किया है और गवाही देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है।” रमन ने एक लेटर की फोटो भी पोस्ट की है, जिसमें हरदीप ने कोतवाल, बिलासपुर से अपनी जान की रक्षा और उस पर हुए हमले में कार्रवाई करने की अपील की है। पत्र के मुताबिक, हरदीप सिंह ने यह बात स्वीकार की है कि लखीमपुर खीरी घटना के दौरान वह घटनास्थल पर मौजूद था।

गवाह को दी जान से मारने की धमकी
उसने बताया कि जिस गाड़ी से किसानों को कुचल कर मारा गया था, उसकी चपेट में आकर हरदीप सिंह को भी चोटें लगी थीं। पत्र के अनुसार, हरदीप ने कुछ लोगों का नाम लिखते हुए उन्हें इस मामले में आरोपियों का समर्थक बताया है। साथ ही उसने यह भी कहा कि इन्हीं लोगों ने बिलासपुर से नवाब गंज के रास्ते पर हरदीप को रोक कर उस पर हमला किया और कहा कि अगर अजय मिश्रा केस में गवाही दी तो उसको जान से मार देंगे।

हरदीप ने बताया कि इनमें से एक शख्स ने अपनी लाइसेंसी पिस्तोल से उसको जोर से मारा जिस कारण उसकी आंख गंभीर रूप से जख्मी होते होते बची है।

ट्विटर यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
रमन ढाका के इस ट्वीट पर कई ट्विटर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। प्रवीन पंघाल और प्राण पेशीन नाम के दो यूजर्स ने इस मामले की जांच की मांग करते हुए कहा कि जिसने यह किया है उसे सलाखों के पीछे होना चाहिए। किसी भी गवाह को ऐसे डराया-धमकाया नहीं जाना चाहिए।

बता दें कि लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा आरोपी हैं। उन पर किसान आंदोलन के लिए निकाली गई एक रैली में मौजूद किसानों को गाड़ी से कुचलने का आरोप है। किसान नेता आशीष मिश्रा को जमानत मिलने का लगातार विरोध कर रहे हैं।