मध्य प्रदेश के हरदा शहर में मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट के साथ ही में भीषण आग लग गई। धमाके इतने ज्यादा भयानक थे कि आस-पास मौजूद लोगों को तो यह भी लगा जैसे कोई भयानक भूकंप आया है। पटाखा फैक्ट्री के इस हादसे ने सभी को हिलाकर रख दिया है। इसके चलते करीब 7 लोगों की मौत भी हो गई है और 60 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घटनास्थल पर अभी भी रुक-रुक कर ब्लास्ट हो रहे हैं और आसमान आग के काले धुएं से भर गया है।

आधिकारिक तौर पर अभी 7 लोगों की मरने की खबर हैं लेकिन कई जगह 11 लोगों के मरने और 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने के भी दावे किए जा रहे हैं। विस्फोटों के बाद लगी भीषण आग में झुलसने वाले लोगों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। इस हादसे को लेकर चश्मदीदों का कहना है कि फैक्ट्री के अंदर करीब 1000 से ज्यादा लोग ब्लास्ट के दौरान मौजूद थे और हादसे के बाद वे इधर-उधर भागने लगे थे।

इस हादसे को लेकर एक चश्मदीद ने बताया है कि फैक्ट्री के के अंदर मौजूद 1000 से ज्यादा लोग जान बचाने के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे थे। कई लोगों ने दूर तक भागने की कोशिश की लेकिन फिर भी उनमें से कई बुरी तरह चोटिल हो गए हैं। इसके अलावा हादसे के बाद सड़क पर करीब 200 मोटरसाइकिलें फैंल गई हैं और धमाके के कारण दूर-दूर तक दहशत का मंजर दिख रहा है।

आस-पास के घरों में आई दरार

रिपोर्ट्स के अनुसार हरदा के बैरागढ़ इलाके में मगरधा रोड के करीब एक आवासीय बस्ती है और यहीं पर एक पटाखा फैक्ट्री भी है, जिसमें आज अचानक ही भीषण आग लग गई है। इस हादसे ने न केवल फैक्ट्री बल्कि आस पास के एक बड़े इलाके को भी प्रभावित किया है। इसके चलते कई घरों तक में दरार आ गई है और स्थानीय प्रशासन ने आसपास के मकानों तक को खाली करा दिया है।

CM मोहन यादव ने बुलाई आपात बैठक

वहीं इस मुद्दे ने राज्य सरकार को भी बड़ा झटका दिया है। हरदा में भीषण आग लगने को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आपातकालीन बैठक बुलाई और इस मुद्दे पर जांच के लिए 6 सदस्यीय टीम का भी गठन किया है। मौके पर मौजूद राज्य सरकार के मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बताया है कि मौके पर राहत बचाव के लिए SDRF टीम काम कर रही है और उसे एडीजी मॉनिटर कर रहे हैं। मंत्री ने बताया है कि अभी तक 60 लोग घायल हुए हैं।