Happy New Year: क्या आपने भी नए साल 2024 (New Year 2024) का जश्न देश की राजधानी नई दिल्ली में मनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। आपकी प्लानिंग में कोई खलल न पड़े, इसके लिए हम खास अपडेट लेकर आए हैं। दरअसल दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 31 दिसंबर की रात के लिए खास प्लानिंग की है।
हर साल 31 दिसंबर और 1 जनवरी के दिन बड़ी संख्या में लोग CP में जश्न मनाने पहुंचते हैं। लोगों की भीड़ की वजह से कनॉट प्लेस में जाम व अन्य परेशानी वाली स्थित उत्पन्न न हो, इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस एरिया का ट्रैफिक 8 बजे के बाद कंट्रोल करने की प्लानिंग की है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल CP एसएस यादव ने बताया कि 31 दिसंबर को शाम 8 बजे के बाद से कनॉट प्लेस एरिया का ट्रैफिक कंट्रोल किया जाएगा। वहां के प्रतिष्ठानों में काम करने वाले लोगों को दिक्कत न हो, इसलिए उन्हें पास दिए जाएंगे।
इन जगहों पर तैनात किए जाएंगे ज्यादा पुलिसकर्मी
उन्होंने बताया कि राजधानी नई दिल्ली में जिन जगहों पर लोगों की ज्यादा भीड़ जुटने की संभावना है, वहां दिल्ली पुलिस खास इंतजाम करने जा रही है, ऐसी जगहों पर ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। इन जगहों में CP के अलावा इंडिया गेट, एयरो सिटी, कुतुब मिनार, ग्रेटर कैलाश, साकेत मॉल, नेताजी सुभाष प्लेस, मुखर्जी नगर एरिया, वसंत कुंज मॉल, EDM मॉल, पैसिफिक मॉल, चंपा गली, हडसन लेन, हौस खास शामिल हैं।