Hamas And Hezbollah Terrorists Posters: केरल के पलक्कड़ में एक मस्जिद ने अपने वार्षिक उरुस कार्यक्रम के दौरान हमास के आतंकी नेताओं इस्माइल हनीयाह और याह्या सिनवार के फोटों और बैनर लहराए हैं। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब मामले ने जबरदस्त तूल पकड़ लिया है। भारतीय जनता पार्टी मामले को लेकर राज्य सरकार पर पूरी तरह से हमलावर है।

यह घटना केरल के पलक्कड़ जिले में एक वार्षिक उत्सव में हुई। पोस्टरों का शीर्षक था “थारवाडीस, थेक्केभागम” जिसका मोटे तौर पर मतलब पैतृक और पश्चिम की ओर होता है। नारे से कमोबेश यह पता चलता है कि जुलूस में शामिल लोग पश्चिम की ओर से आए नेताओं के एक बड़े परिवार का गौरवशाली हिस्सा थे। इस कार्यक्रम में सजे-धजे हाथियों पर सवार कुछ युवकों ने हमास लीडर इस्माइल हानिया और याहिया सिनवर के पोस्टर लहराए। वहां पर मौजूद भीड़ भी इन लोगों का हौसला बढ़ाती हुई नजर आई।

कांग्रेस नेता और मंत्री एमबी राजेश ने लिया हिस्सा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस कार्यक्रम में मंत्री एमबी राजेश और कांग्रेस नेता वीटी बलराम समेत प्रमुख हस्तियों की भागीदारी ने भी लोगों को हैरान कर दिया है। इनकी सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। हालांकि, अभी तक इन बैनर और पोस्टर के संबंध में उरूस महोत्सव के आयोजकों की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। बता दें कि इजराइल ने इन दोनों हमास लीडर्स इस्माइल हानिया और याहिया सिनवर को अलग-अलग ऑपरेशन के दौरान मार गिराया था।

इजराइली सेना ने ढेर किया हमास का एक और टॉप कमांडर

बीजेपी ने सीएम का मांगा इस्तीफा

भारतीय जनता पार्टी ने इसकी जमकर आलोचना की है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘एक साल पहले, जब बीजेपी ने केरल में एक रैली के खिलाफ चेतावनी दी थी जिसमें हमास नेता ने भाग लिया, एलडीएफ सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब पलक्कड़ में एक उरुस उत्सव में हजारों लोगों को मारने वाले आतंकवादियों का महिमामंडन किया गया। इस्माइल हनीयाह और याह्या सिनवार की तस्वीरों को हाथियों पर परेड किया गया, जहां एक कम्युनिस्ट मंत्री और एक पूर्व कांग्रेस विधायक भी मौजूद थे। यहां क्या संदेश दिया जा रहा है? ऐसा क्यों किया जा रहा है? पिनाराई विजयन फिर से चुप हो गए? अगर उनमें थोड़ी भी हिम्मत बची है, तो कार्रवाई करें! अगर नहीं, तो इस्तीफा दे दें और स्वीकार करें कि आप पूरी तरह से ‘पराजयण’ हैं।’  इजरायल ने पहली बार स्वीकार की हमास नेता हानिया की हत्या कराने की बात…यहां क्लिक कर पढ़ें विस्तृत खबर