India-Pakistan Tension: विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पाकिस्तान के बड़े झूठ से पर्दा उठा दिया है, लगातार पड़ोसी मुल्क द्वारा फर्जी दावे किए जा रहे हैं। अब इन फर्जी खबरों पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को सच्चाई का आईना दिखाया है। यहां तक बोला गया है कि जन्म लेते ही पाकिस्तान को झूठ बोलने की आदत है। एक सवाल का जवाब देते हुए विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बड़ी बात बोली है।

विदेश सचिव ने पाकिस्तान को लताड़ा

वे कहते हैं कि देखिए जब सही समय होगा तब हम इस बारे में सूचना देंगे। लेकिन मैं इतना जरूर कहना चाहूंगा कि पाकिस्तान की ऐसी बातें हैरान नहीं करती हैं, यह एक ऐसा देश है जिसका जन्म लेते ही झूठ बोलना शुरू हो गया था। जब पाक फौजियों ने कश्मीर में हमला बोला था, इन लोगों ने संयुक्त राष्ट्र तक से झूठ बोला था। जब यूएन के लोगों ने खुद पाक सैनिकों को देखा, तब उन्हें मानना पड़ा कि उनकी फौज वहां आई थी। ऐसे में ये जो यात्रा है ये 75 साल पहले ही शुरू हो गई थी, ऐसे में ऐसी फर्जी खबरें आना आम बात है।

ऑपरेशन सिंदूर की LIVE UPDATES

क्या था ऑपरेशन सिंदूर?

अब जानकारी के लिए बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही पाकिस्तान पूरी तरह बैकफुट पर है, वहां पर अफरा-तफरी जैसा माहौल है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तो दावा किया है कि 100 से ज्यादा आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया है। सेना की तरफ से इस ऑपरेशन के बारे भी काफी विस्तार से बताया है, जानकारी दी गई है कि किस तरह से 9 ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त किया गया।

भारत ने कहां-कहां स्ट्राइक की?

भारतीय सेना ने बताया कि भारत ने उन आतंकी ढांचों को निशाना बनाया जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और उन्हें अंजाम दिया गया। इनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके भी शामिल हैं। भारतीय सेना ने कहा कि जिन नौ ठिकानों पर हवाई हमले किए गए, उनमें से चार पाकिस्तान में और पांच PoK में हैं। सेना ने बताया कि Pakistan और PoK में मरकज़ सुभान अल्लाह- बहावलपुर, मरकज़ तैयबा- मुरीदके, सरजाल/तेहरा कलां, महमूना जोया फैसेलिटी- सियालकोट, मरकज़ अहले हदीस बरनाला- भिम्बर, मरकज़ अब्बास- कोटली, मस्कर राहील शाहिद- कोटली, मुजफ्फराबाद में शावई नाला कैम और मरकज़ सैयदना बिलाल हैं।

ये भी पढ़ें- भारत ने तबाह किया लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम