पंजाब के गुरदासपुर जिले के एक गांव से स्थानीय लोगों की ओर से दो लोगों के सेना की वर्दी में संदिग्ध हरकत करने की सूचना दिए जाने के बाद बुधवार को अलर्ट जारी कर दिया गया। इसके बाद तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। सीमावर्ती इलाकों में पांच आतंकवादियों के घुस आने की आशंका है। इस बीच पठानकोट वायुसेना केंद्र के पास संदेहास्पद स्थिति में बैग लेकर जा रहे एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

गुरुदासपुर पुलिस के अनुसार कुछ ग्रामीणों ने सूचना दी कि उन्होंने तिबरी में दो लोगों को सेना की वर्दी में देखा। तिबरी छावनी इलाका है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरप्रीत सिंह ने बताया कि यह सूचना मिलने के तत्काल बाद पुलिस ने सेना को खबर दी और साझा तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। ऐसी भी खबरें हैं कि पांच आतंकवादी गुरदासपुर और पठानकोट के सीमावर्ती इलाकों में दाखिल हो गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि सेना के प्रतिष्ठानों को अलर्ट कर दिया गया है।

इस बीच एनआइए के प्रमुख शरद कुमार पठानकोट एअरबेस पहुंचे और आतंकवादी हमले की जांच की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने सेना के शीर्ष अफसरों, एअरबेस और एनएसजी के अधिकारियों से बात की। इसके अलावा कुमार ने एनआइए के अफसरों से भी बात की।

उधर, आतंकी हमले के कारण चार दिन तक बंधक बने रहे पठानकोट वायुसैन्य अड्डे को पूरी तरह खंगाल लेने के लिए तलाशी अभियान आज जारी है और अब सब की नजरें आतंकी हमले की जांच पर केंद्रित हो गई हैं। सुरक्षा अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि एयरबेस पर तलाशी अभियान एक या दो दिन और जारी रह सकते हैं। हथियारबंद गियर से लैस एनएसजी के दर्जनों जवान अब भी सघन तलाशी अभियान में लगे हुए हैं।

आतंकवादियों से जो सामान जब्त किए गए हैं उनमें पांच एके 47, अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर, तीन पिस्तौल, तीन तार काटने वाले सामान, एके राइफल की 28 मैगजीन, तीन पिस्तौल मैगजीन, 40 से 50 किलो गोलियां, उच्च विस्फोटक और मोर्टार, वायरलेस सेट, सुइयां, कुछ टेबल लाइटर, भारतीय मुद्रा और उर्दू में कुछ हस्तलिखित नोट शामिल हैं।

रक्षामंत्री मनोहर पर्रीकर ने कल कहा था कि ‘इस समय किसी आतंकी के अंदर होने का संदेह नहीं है। फिर भी जब तक तलाशी अभियान पूरे नहीं हो जाते, तब तक मैं कोई नकारात्मक रिपोर्ट नहीं दूंगा। तलाशी अभियान कल तक पूरे हो सकते हैं।’ रक्षा मंत्री ने कहा था कि तलाशी अभियान सुरक्षा से जुड़े उद्देश्यों के लिए चलाए जा रहे हैं क्योंकि वहां युद्धक सामग्री के अलावा जिंदा, अविस्फोटित बम हैं। उन्होंने कहा था, ‘संभवत: वे उच्च गुणवत्ता वाले विस्फोटक लेकर आए थे।’

एनआइए ने पठानकोट में हुए आतंकी हमले के संदर्भ में कल तीन मामले दर्ज किए थे। इनमें संदिग्ध आतंकियों द्वारा टैक्सी चालक की हत्या का, पुलिस के एसपी रैंक के अधिकारी के अपहरण का और एक और दो जनवरी की दरम्यानी रात मेंं भारतीय वायुसेना के बेस पर हमला बोलने का मामला शामिल है।

मिला संदिग्ध शख्स: पठानकोट हवाई अड्डे के बाहर बुधवार रात एक शख्स को हाथों में बैग लेकर संदेहास्पद तरीके से चहलकदमी करते देख सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया। खाकी रंग की पैंट पहने और दाढ़ी में नजर आ रहे इस शख्स ने बैग खोलने के निर्देश को अनसुना कर दिया था। उसे बाकायदा पूछताछ के लिए ले जाया गया।

पठानकोट में तलाशी जारी: पठानकोट वायुसैन्य अड्डे को पूरी तरह खंगाल लेने के लिए तलाशी अभियान आज जारी है और अब सब की नजरें आतंकी हमले की जांच पर केंद्रित हो गई हैं। एयरबेस पर तलाशी अभियान एक या दो दिन और जारी रह सकते हैं।

शहीद की पत्नी को नौकरी: केरल सरकार ने दौरान ग्रेनेड निष्क्रिय करते हुए जान गंवाने वाले लेफ्टिनेंट कर्नल ई के निरंजन के परिवार को 50 लाख रुपए की मदद का एलान किया है। सरकार ने निरंजन की पत्नी डॉ राधिका को सरकारी नौकरी की पेशकश भी की।