शूजीत सरकार की फिल्म ‘गुलाबो-सिताबो’ की ‘गुड्डो’ यानी सृष्टि श्रीवास्तव ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वो कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं। हाल ही में सृष्टि ने कास्टिंग काउच जैसे गंभीर मुद्दे पर अपनी राय बड़े ही खुले तौर पर रखी। गौरतलब है कि 12 जून को अमेजेन प्राइम पर रिलीज की गई। अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर इस फिल्म में एक्ट्रेस सृष्टि श्रीवास्तव ने अपने अभिनय से चौतरफा तारीफें हासिल की है। एक इंटरव्यू के दौरान सृष्टि ने बताया कि कैसे वो एक बार ‘कास्टिंग काउच’ कें चंगुल में फंसते-फंसते बची थीं।
सृष्टि श्रीवास्तव ने द क्विंट को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि ‘मैंने एक बार एक विज्ञापन के ऑडिशन के लिए फेसबुक पर कुछ लोगों से बात की।’ इसके बाद सृष्टि ने जो बताया वो हैरान कर देने वाला था। उन्होंने बताया, ‘उस विज्ञापन के लिए मुझसे कहा गया कि क्या आप कॉम्प्रोमाइज करने के लिए तैयार हैं। ये बात सुनते ही मैं डर गई और मैंने बिना देर किए उन लोगों को ब्लॉक कर दिया। उसके बाद मेरे साथ ऐसी कोई घटना नहीं हुई। अगर वो दोबारा मुझसे बात करने की कोशिश करते तो मैं तुरंत ही पुलिस में उनकी शिकायत कर देती।’
इतना ही नहीं उन्होंने कहा, ‘मेरे करियर की शुरुआत थिएटर से हुई थी। तकरीबन चार साल लंबे इस सफर में, मैंने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। इस बीच मुझे ये एहसास हुआ कि ऑडिशन के दौरान लोग केवल खूबसूरत लड़कियों की ही तलाश करते हैं। लड़की की उम्र भी कम ही होनी चाहिए। इसके अलावा आपका लुक किसी मॉडल की तरह होना ज़रुरी है। ये बात मुझे हमेशा ही बहुत बुरी लगती है।’
बता दें कास्टिंग काउच का मुद्दा बॉलीवुड में नया नहीं है। इस मामले को लेकर पहले भी बॉलीवुड में सवाल उठते रहे हैं। सृष्टि श्रीवास्तव से पहले भी कई बड़ी एक्ट्रेस इसका शिकार हो चुकी हैं। जिनमें कंगना रनौत और स्वरा भास्कर जैसी अभिनेत्रियों का नाम शुमार है। वहीं बात अगर सृष्टि की करें तो वो ‘गुलाबो सिताबो’ के अलावा रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘गली बॉय’ में भी नज़र आ चुकी हैं।