Porbandar Helicopter Crash: गुजरात के पोरबंदर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया है। उस हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं, तीन की तो मौत की पुष्टि भी हो चुकी है। असल में कोस्ट गार्ड का एक हेलीकॉप्टर क्रैश होने से यह हादसा हुआ है। अधिकारियों के मुताबिक कोस्ट गार् का एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है, स्थानीय पुलिस ने ही इस हादसे की पुष्टि की है।

पोरबंदर में हेलीकॉप्टर क्रैश

बताया जा रहा है कि दो लोगों की तो अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, वहीं एक शख्स हेलीकॉप्टर से कूद गया था और उसी वजह से उसकी जान चली गई। हेलीकॉप्टर में कुल तीन ही लोग सवार थे, ऐसे में हादसे में सभी की मौत हो चुकी है। इस हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो दिल दहला देने वाली हैं। आग का एक बड़ा गुबार देखने को मिल रहा है, पूरे आसमान में धुआं छा चुका है।

असल में कोस्ट गार्ड के विमान ने एक नियमित प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन कुछ तकनीकी खराबी की वजह से लैंडिंग के समय हेलीकॉप्टर क्रैश कर गया और सभी सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौक हो गई। बड़ी बात यह है कि दो महीने पहले भी तटरक्षक बल का एक हेलीकॉप्टर ऐसे ही क्रैश हुआ था।

क्यों क्रैश हो रहे हैं हेलीकॉप्टर?

इस समय कई राज्यों में ऐसे ही परीक्षण के दौरान ही विमान क्रैश होते दिख चुके हैं। कई लोगों की इसमें जान भी गई है। कभी तकनीकी खराबी, कभी खराब मौसम तो कभी लापरवाही की वजह से ऐसे हादसे होते रहते हैं। इस बार अब कैसे लैंडिंग के दौरान इतना बड़ा हादसा हुआ, इसकी जांच जारी है। तकनीकी खराबी एक कारण माना जा रहा है, लेकिन विस्तृत जांच अभी बाकी है।