Congress MLA Imran Khedawala: गुजरात की विधानसभा में बजट सत्र के दौरान 25 फरवरी को काफी गर्मजोशी का माहौल देखने को मिला। गुजरात सरकार के मंत्री जगदीश विश्वकर्मा के एक बयान का कांग्रेस के विधायक इमरान खेड़ावाला ने कड़े शब्दों में विरोध किया। इमरान खेड़ावाला गुजरात में एकमात्र मुस्लिम विधायक हैं। वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे।
क्या हुआ था विधानसभा में?
विधानसभा में जब गुजरात सरकार के मंत्री जगदीश विश्वकर्मा ने कहा कि धार्मिक स्थलों के आसपास ज्यादातर अतिक्रमण एक विशेष समुदाय के द्वारा किया गया है तो इमरान खेड़ावाला ने आरोप लगाया कि वह उनके समुदाय को निशाना बना रहे हैं। इमरान खेड़ावाला ने The Indian Express को दिए एक इंटरव्यू में इस मामले में अपनी बातों को विस्तार से सामने रखा।
‘हिंदू धर्म को सबसे बड़ा खतरा…’ औरंगजेब का जिक्र कर राहुल-ममता पर बरसे हिमंत बिस्वा सरमा
इमरान खेड़ावाला ने कहा कि विधानसभा में उन्होंने जगदीश विश्वकर्मा से कहा कि आप राज्य की सरकार में मंत्री हैं और विधानसभा में इस तरह का बयान देना ठीक नहीं है, पूरा गुजरात आपको देख रहा है। कांग्रेस विधायक के मुताबिक, ‘जगदीश विश्वकर्मा ने दावा किया कि गुजरात में 2002 के बाद से कोई भी कर्फ्यू या दंगा नहीं हुआ है, अगर ऐसा है तो राज्य की सरकार सूरत, राजकोट, अहमदाबाद और वड़ोदरा के इलाकों में डिस्टर्ब्ड एरिया एक्ट को क्यों लागू कर रही है?’
विधायक बोले- मुसलमानों को निशाना बनाना है मकसद
कांग्रेस विधायक ने कहा कि मंत्री जगदीश विश्वकर्मा उनके सवाल का जवाब नहीं दे सके क्योंकि उनका सिर्फ एक मकसद था मुसलमानों को निशाना बनाना। इमरान ने कहा कि सदन में कांग्रेस के विधायकों की संख्या सिर्फ 12 है, इस वजह से हमें बोलने के लिए कम समय मिलता है। उन्होंने कहा कि हम विकास की बात करना चाहते हैं लेकिन बीजेपी के शासन में तोड़फोड़ की राजनीति चल रही है।
इमरान खेड़ावाला ने कहा कि गुजरात में वह अकेले मुस्लिम विधायक हैं और इसलिए उन्हें खासतौर पर निशाना बनाया जाता है। उन्होंने कहा कि गुजरात में मुसलमानों को जागरूक होने, एकजुट होने और सही नेताओं को चुनने की जरूरत है जिससे वे विधानसभा में और इसके बाहर भी मुद्दों को उठा सके।
इमरान ने कहा कि विधानसभा में बीजेपी के लोग मुझे सिर्फ मुस्लिम विधायक के तौर पर देखते हैं, जबकि मैं चुनाव जीत कर आया हूं, हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों ने मुझे वोट दिया है। विधायक ने कहा, ‘मैं जिस जमालपुर खड़िया सीट से विधायक हूं, वहां 60% मुसलमान और 40% हिंदू हैं।’ विधायक ने कहा कि वह हिंदू-मुस्लिम राजनीति नहीं करते। विधायक ने कहा कि यह हमारा देश है, हम इसी मिट्टी में मरेंगे। बताना होगा कि कांग्रेस जल्द ही गुजरात में अपना वार्षिक अधिवेशन आयोजित करने जा रही है। यह अधिवेशन अहमदाबाद या गांधीनगर में होगा।
क्लिक कर जानिए पूर्व सेबी चीफ माधबी पुरी बुच की बढ़ीं मुश्किलें?