गुजरात के जामनगर के रहने वाले निर्भय ठाकुर ने 13 साल की उम्र में 12वीं कक्षा पास करके एक नई मिशाल पेश की है। निर्भय ने मात्र एक साल में पांच क्लास 8, 9, 10, 11 और 12वीं की पढ़ाई पूरी की है। अब निर्भय का सपना है कि वे एक साल में चार साल के इंजीनियरिंग कोर्स को पूरा करें। अपना यह सपना पूरा करने के लिए निर्भय ने इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (जीटीयू) से अपील की है। यूनिवर्सिटी से अपील करते हुए निर्भय ने कहा कि उन्हें एक साल में चार साल का इंजीनियरिंग का कोर्स पूरा करने की अनुमति दी जाए।

Read Also: 1938 में ली थी ग्रेजुएशन की डिग्री अब 97 साल की उम्र में दे रहे हैं MA का एग्जाम, इकॉनोमिक के पेपर में भरी 23 शीट

हालांकि, अभी तक यूनिवर्सिटी की तरफ से उन्हें अनुमति नहीं दी गई है। लेकिन जीटीयू के वाइस चांसलर अक्षय अग्रवाल निर्भय की यह प्रतिभा देखकर हैरान हो गए। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने निर्भय को आश्वासन दिया है कि अगर बोर्ड इसके लिए तैयार हो जाता है तो उन्हें एक साल में इंजीनियरिंग पूरा करने का मौका देंगे। साथ ही कहा कि अगर यूनिवर्सिटी की कोई भी कॉलेज निर्भय की कोर्स के लिए जरूरतें पूरा करने के लिए तैयार है तो यूनिवर्सिटी उनको एडमिशन की अनुमति दे देगी।