गुजरात के गिर नेशनल पार्क में सनक की हद तब देखने को मिली जब एक शख्स ने शेरनी के साथ अपनी तस्वीरें खिंचवाई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स अपने साथी की मदद से शेरनी के पास लेटकर पोज दे रहा है। इस दौरान वह शख्स निडर होकर मुस्कुरा भी रहा है। उसके ठीक पीछे शेरनी एक आम के पेड़ के नीचे लेटी हुई है। व्यक्ति के इस हरकत पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। जंगली जानवर के मिजाज के साथ छेडछाड़ लोगों को अच्छा नहीं लग रहा। साथ ही वीडियो में नजर आ रहा शख्स अपनी भी जान भी खतरे में डाले हुए दिखाई दे रहा है।

गौरतलब है कि गिर के जंगल में एशियाई शेर देखने के लिए दुनिया भर से पर्यटक आते हैं। लेकिन, जंगल में सावधानी रखने और सुरक्षा के लिहाज से लोगों को जानवरों से आमना-सामना नहीं करने की सलाह दी जाती है। पर्यटकों के साथ-साथ यहां काम करने वाले वन्यकर्मी खास गाइड-लाइंस का पालन करते हैं। लेकिन, वायरल हो रहे इस वीडियो ने लोगों के सामने एक बहस को जन्म दे दिया है। वैसे गनीमत है कि करीब से तस्वीर खींचाने के बावजूद शेरने ने कोई हिंसक हरकत नहीं दिखाई।

गिर नेशनलल पार्क के शेर और शेरनियां अक्सर किसी ना किसी अनोखी दास्तान को लेकर चर्चा में हालांकि आ ही जाते हैं। इसी वर्ष एक शेरनी के साथ तेंदुए के बच्चे के पाले जाने की खबर सामने आई थी। साल के शुरुआत में पता चला कि एक शेर परिवार में तेंदुए का बच्चा 45 दिनों तक पलता रहा।

हालांकि, यह बच्चा ‘Congenital Femoral Hernia’ नाम की बीमारी से पीड़ित होकर मर गया। गौरतलब है कि शेरनी द्वारा तेंदुए के बच्चे को पालने की घटना अपने आप में आश्चर्यजनक घटना थी। क्योंकि, अक्सर शेरनी अपने बच्चों के बीच किसी अन्य जानवरों के बच्चों के नहीं पालती हैं।