गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन ने बुधवार को राज्यपाल ओपी कोहली से मुलाकात करके अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इससे पहले बीजेपी संसदीय बोर्ड ने पटेल का इस्तीफे को स्वीकार कर लिया था। आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को फेसबुक पर इस्तीफे की पेशकश करते हुए कहा था कि युवाओं को आगे करने के लिए रास्ता बना रही है। बता दें कि आनंदीबेन ने इस्तीफे की पेशकश उस समय की जब दलित समुदाय के लोग ऊना में हुई घटना को लेकर पूरे राज्य में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। आनंदीबेन के इस्तीफे के साथ ही नए मुख्यमंत्री की तलाश शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री पद के लिए चल रहे नामों में सबसे ऊपर नाम शाह-मोदी के खास माने जाने वाले नितिन मित्तल का है।

गडकरी और सरोज पांडेय पर्यवेक्षक बनाकर भेजे गए गुजरात
केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने बुधवार को बताया कि आनंदीबेन का इस्तीफा बीजेपी संसदीय बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है। अब वह राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा सौंपेगी। नए सीएम चुने जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘नितिन गडकरी और सरोज पांडेय पर्यवेक्षक के तौर पर गुजरात जाएंगे और बैठक करके सीएम के नाम पर चर्चा करेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी गुरुवार को गांधीनगर पहुंचकर राज्य के नेताओं से बात करेंगे और आनंदीबेन पटेल के उत्तराधिकारी की तलाश करेंगे।

READ: गुजरात का नया सीएम कौन: चर्चा में हैं छह बड़े नाम पर क्‍या मोदी फिर करेंगे हैरान?

अमित शाह नहीं सभालेंगे गुजरात
अमित शाह को सीएम बनाए जाने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने कहा कि शाह गुजरात से विधायक जरुर है, लेकिन वह मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। पार्टी को राष्ट्रीय राजनीति में उनके नेतृत्व की जरुरत है।

READ: आनंदीबेन के समर्थकों का आरोप- उम्र नहीं अमित शाह की वजह से दिया इस्तीफा

सीएम पद के लिए इन नामों की चर्चा
आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे के बाद रिक्त हुई गुजरात मुख्यमंत्री की कुर्सी किसको मिलेगी, इसका फैसला जल्द हो जाएगा। इस पद के लिए जिन नामों की चर्चा हैं, उनमें नितिन पटेल, विजय रुपानी और भूपेंद्र सिंह चूड़ासमा शामिल है। इनमें नितिन पटेल प्रमुख दावेदार बताए जा रहे हैं। नितिन पीएम मोदी और शाह के करीबी होने के साथ-साथ पटेल समाज में भी अच्छी पकड़ रखते हैं।

READ: आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे पर बोले लालू यादव, लोगों ने उड़ाया इंग्लिश का मजाक, कहा- इतनी अच्छी इंग्लिश?