देश में एक बड़े आतंकी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। गुजरात एटीएस ने अलकायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है और चार संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। गुजरात एटीएस ने दो आतंकियों को गुजरात से गिरफ्तार किया जबकि एक को दिल्ली से और एक को उत्तर प्रदेश के नोएडा से गिरफ्तार किया है।

बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे आतंकी

गिरफ्तार किए गए सभी आतंकवादी AQIS से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। गिरफ्तार आतंकवादियों की पहचान सैफुल्लाह कुरेशी, मोहम्मद फरदीन, मोहम्मद फैक और जीशान अली के रूप में हुई है। इन सभी आतंकियों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है और यह सभी भारत में बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे। गुजरात एटीएस के डीआईजी सुनील जोशी ने इसको लेकर कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस ऑपरेशन से जुड़ी जानकारी पब्लिक की जाएगी।

गुजरात एटीएस के अनुसार पकड़े गए आतंकवादियों को संवेदनशील ठिकानों को निशाना बनाने के लिए कहा गया था। यह आतंकी सोशल मीडिया ऐप्स के जरिए एक दूसरे से जुड़े हुए थे। गुजरात एटीएस के अनुसार इन सभी का संपर्क सीमापार बैठे आतंकी संगठनों से भी बताया जा रहा है।

‘खुद को देश भक्त कहने वाले भग गए’, ऑपरेशन सिंदूर पर राहुल गांधी बोले- कुछ न कुछ दाल में काला है, किसी ने हमें सपोर्ट नहीं किया

अब एटीएस इस बात की जांच कर रही है कि गिरफ्तार किए गए आतंकियों का पूरा नेटवर्क कहां से संचालित हो रहा है, इनको फंडिंग कहां से मिलती है? साथ ही यह भी जानकारी निकालने की कोशिश की जा रही है कि इनको ट्रेनिंग कहां से मिली है?

नकली नोटों का रैकेट चलाते थे आतंकी

आतंकियों को लेकर शुरुआती जानकारी सामने आई है कि वे सभी नकली नोटों का रैकेट चलाते थे और आतंकी विचारधारा फैलाते थे। यह भी बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आतंकी सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को भर्ती करते थे। पुलिस उनकी चैट्स और सोशल मीडिया हैंडल्स को खंगाल रही है और पूरी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि वह मैसेज भेजते ही तुरंत उसको डिलीट कर देते थे।