गुजरात के अहमदाबाद में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। बुधवार को एक तेल टैंकर में तेज रफ्तार गाड़ी जा चुकी, उस वजह से 10 लोगों की मौत हो गई। ये हादसा बुधवार दोपहर को नडियाद इलाके में हुआ है जब एक गाड़ी टैंकर में जा घुसी। बताया जा रहा है कि टैंकर में कुछ तकनीकी खराबी थी और वो हाइवे के साइड में खड़ा हुआ था। लेकिन तभी पीछे से एक तेज रफ्तार गाड़ी आई और उसने उसमें टक्कर मार दी।
पुलिस के मुताबिक अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। हादसा इतना भयानक था कि शवों को भी गाड़ी काटकर निकालना पड़ा। मौके पर बचाव कार्य तो तुरंत ही शुरू कर दिया गया था, गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल भी ले जाया गया। लेकिन टक्कर इतनी जोरदार रही कि किसी को भी बचाया नहीं जा सका। बताया जा रहा है कि जिस टैंकर में गाड़ी जा घुसी वो जम्मू की ओर जा रहा था। वहीं गाड़ी वडोदरा से अहमदाबाद के लिए निकली थी।
अभी तक ये साफ नहीं है कि गाड़ी आखिर किस वजह से उस टैंकर से जा टकराई। इसमें ड्राइवर की लापरवाही रही या रफ्तार ज्यादा थी, पुलिस इसकी जांच कर रही है। इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें सभी शवों को गाड़ी से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। अब ये कोई पहली बार नहीं है जब इस हाईवे पर ऐसा हादसा हुआ हो। इससे पहले भी ऐसे एक्सीडेंट देखे गए हैं, कई लोगों की जान भी गई है।