Govt Hikes Interest Rates on NSC: केंद्र सरकार ने शुक्रवार (30 दिसंबर, 2022) को बड़ी घोषणा की है। सरकार ने 1 जनवरी से राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (National Savings Certificate), डाकघर सावधि जमा (Interest Rates on Post Office Term), वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen National Savings) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषण की है। हालांकि, पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (Public Provident Fund) और बालिका बचत योजना सुकन्या समृद्धि पर ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया गया है।

राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (National Savings Certificate) पर 1 जनवरी से 7 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा, जबकि अभी यह 6.8 फीसदी है। इसी तरह वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर वर्तमान में 7.6 प्रतिशत ब्याज मिलता है, जिस पर 8 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा।

वहीं 1 से 5 साल की अवधि की पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट स्कीम्स पर ब्याज दरें 1.1 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होगी। मासिक आय योजना (Monthly Income Scheme) में भी 6.7 प्रतिशत से बढ़कर 7.1 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।

क्या है पीपीएफ योजना-

पीपीएफ योजना डिपॉजिट बचत योजना है। इसमें एक साल में न्यूनतम 500 रुपये से लेकर अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं। इस जमा राशि पर सरकार 7.1 फीसदी रिटर्न देती है। पीपीएफ खाता डाकघर में खुलाया जा सकता है और इसमें बच्चों के लिए निवेश किया जा सकता है। खाता मेच्योरिटी समय 15 साल तय की गई है।